
छत्तीसगढ़
राकेश कुमार साहू को स्टार प्रचारक नियुक्त किया है तोर मया के चिन्हा के फिल्म के निर्माता ने
अकलतरा से राकेश साहु की रिपोर्ट
रायपुर–जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा से राकेश कुमार साहू को स्टार प्रचारक नियुक्त किया है तोर मया के चिन्हा के फिल्म के निर्माता के तरफ से फिल्म के निर्माता है कन्हैया पटनिया और यह फिल्म कन्हैया रिक्रिएशन के माध्यम से प्रदर्शित होने वाली है इसके लिए आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है राकेश कुमार साहू को स्टार प्रचारक नियुक्त किया है जो की दबंग केसरी संवाददाता हैं।
यह जानकारी आधिकारिक रूप से राकेश कुमार साहू ने स्वयं दी है कि स्टार प्रचारक नियुक्त किया गया है कन्हैया पटनिया द्वारा आधिकारिक रूप से।
Shikhar express news Youtube