बलौदा बाजार

डबल इंजन की सरकार में न्याय और विकास होगा- वर्मा….

भाटापारा से मोहम्मद शमीम खान

अटल सुशासन दिवस पर जिले के 1 लाख 77 हजार 377 किसानों के खाते में 279 करोड़ से अधिक बोनस राशि अंतरित

विभिन्न योजना के हितग्राहियों को वितरित की गई सामग्री

शिखर एक्सप्रेस न्यूज़/बलौदाबाजार अटल सुशासन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को रायपुर जिले के अभनपुर के ग्राम बेन्द्री में आयोजित राज्य स्तरीय धान बोनस वितरण समारोह में धान उत्पादन प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत किसानों का दो साल का बकाया बोनस राशि ऑनलाइन अंतरण किया। मुख्यमंत्री ने वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के किसानों से सीधा संवाद किया। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के 1लाख 77 हजार 377 किसानों का 279 करोड़ 62 लाख रुपये की राशि किसानों के खाते में ऑनलाइन अंतरण किया गया। नवीन कृषि उपज मण्डी परिसर बलौदाबाजार में आयोजित धान बोनस वितरण समारोह का जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा एवं उपस्थित विशिष्ट अतिथियों के द्वारा भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर पीएम उज्जवला योजना के 7 हितग्राहियों को एलपीजी गौस स्टोव, कृषि विभाग द्वारा 5 किसानों को स्पेयर पम्प तथा 12 किसानों को धान बोनस वितरण प्रमाण पत्र वितरित की गई।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा की मजबूत नेतृत्व से ही देश व प्रेदश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर हो सकता है। वर्तमान में देश व छत्तीसगढ़ राज्य में मजबूत नेतृत्व है।डबल इंजन की सरकार है जिसमे किसी के साथ अन्याय व अत्याचार नही होगा सबका साथ सबका विकास के साथ विकास होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विशेष रूप से किसान, युवा एवं महिलाओं की उन्नति के लिए अनेक योजनाएं विभिन्न विभगों के माध्यम से लागू की है। पीएम आवास योजना से गरीबो को पक्का मकान, महिलाओं को पीएम उज्जवला योजना से गैस सिलेण्डर एवं जल जीवन मिशन से घर- घर नल से जल की सुविधा मिल रही है। प्रधानमंत्री मोदी भारत की सभ्यता और संस्कृति को संजोने का काम कर रहे हैं। मोदी की गारंटी,गारंटी की गारंटी है। उसी गारंटी को हम गांव के विकास तक ले जाएंगे।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पहली कैबिनेट की बैठक में 18 लाख आवास की स्वीकृति दी।

इसी प्रकार किसानों को दो साल का बकाया बोनस राशि, महतारी वंदन योजना के लिए राशि, 21 क्विटल धान की खरीदी को मंजूरी दी।कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा , नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, जनपद अध्यक्ष सुमन वर्मा ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर कलेक्टर चंदन कुमार, सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल, विजय केशरवानी, नरेश केशरवानी,अशोक जैन, टेसू लाल धुरंधर सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!