
Uncategorized
जिंदल माइस में 10 दिनो से चल रहे धरना प्रदर्शन में पहुंचे विधायक दिलीप लहरिया…..
शिखर एक्सप्रेस न्यूज/मस्तुरी/पचपेड़ी-जिंदल माइंस गोडाडीह में ग्रामीणों द्वारा 20 दिसंबर 2024 से धरना प्रदर्शन चल रहा है। जिसमे मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया पहुंच कर धरना में बैठे बेरोजगारों को आश्वासन दिया और उच्च अधिकारियों से बात कर गोडाडीह के बेरोजगारों को काम में लगाने की बात कही है। धरना में बैठे बेरोजगारों ने माग पूरा नहीं होने पर 5 जनवरी को बजरंगबली मोड के पास चक्का जाम करने की बात की है।
Shikhar express news Youtube