
महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म दूल्हा राजा 26 जनवरी से प्रदर्शन को तैयार है।
अकलतरा रिपोर्टर राकेश कुमार साहू
रायपुर–महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म छत्तीसगढ़ के सिनेमा घरों में इतिहास बनाने वाली है फिल्म का नाम है दूल्हा राजा यह
फिल्म छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित फिल्म है वैसे तो हिंदी फिल्म में गोविंद एवं रवीना टंडन अभिनीत दूल्हे राजा फिल्म थी हिंदी जगत की मगर आज छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित दूल्हा राजा शानदार शूटिंग होकर प्रदर्शन को तैयार है।
इस फिल्म को अरण्य सिनेमा के बैनर में बनाई गई है जिसकी शूटिंग विगत दिनों अंचल के खूबसूरत वीडियो में की गई है अब यह फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन के पश्चात रिलीज को तैयार है इस फिल्म को सिनेमाघर में जनता 26 जनवरी से देख पाएंगे फिल्म का पहला गाना दमाद बाबू दुलरु को एसआरके म्यूजिक छत्तीसगढ़ में रिलीज की गई है जिसे जनता का खूब सारा प्यार मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म की दूसरी गाना भी रिलीज हो गई है जो यूट्यूब पर लॉन्च की गई है फिल्म की गाने हैं दूसरी मेहंदी रचा ले यह अभी खूब धूम मचा रही है इस फिल्म के निर्माता एवं हीरो राज वर्मा है।
इस फिल्म के मुख्य पात्र हैं राज वर्मा काजल सोनबेर एवं अन्य कलाकार है मनमोहन सिंह ठाकुर अंशु दास मानिकपुरी संजय महानंद हेमलाल कौशल शैलेंद्र भट्ट प्रदीप शर्मा उपासना वैष्णव अनुराधा दुबे क्रांति दीक्षित सोहेल खान मनीषा वर्मा दिव्या नागदेव राखी सिंह राकेश यादव सलीम अंसारी रवि शर्मा घनश्याम वर्मा शमशीर शिवानी प्रकाश साहू राजू शर्मा शामिल है इस फिल्म की कथा एवं पटकथा संवाद राज वर्मा ने लिखा है संगीत सुनील सोनी का है गीतकार सूर्यकांत तिवारी है दिलीप पटेल चंद्र प्रकाश भारद्वाज ने लिखा है गाना सुनील सोनी अनुराग शर्मा हिरेश सिन्हा चंपा निषाद अनुपम मिश्रा कंचन जोशी ने इस फिल्म की सभी गानों को गया है गानों की रिकॉर्डिंग मिलन स्टूडियो कटक में हुआ है फिल्म की शूटिंग राज वर्मा के छत्तीसगढ़ के परिषद गांव में हुई है फिल्म के निर्देशन राज वर्मा ने किया है कैमरा तोरण राजपूत ने चलाया है गानों की कोरियोग्राफी चंदनदीप संजू टांडी और राकेश यादव ने किया है एक्शन तांबी का है मेकअप कांता नायक ने किया है इस फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर संतोष नारायण गुप्ता एवं असिस्टेंट डायरेक्टर सुमंत यादव गोविंद यादव फिरोज रंजन है प्रोडक्शन मैनेजर धनराज साहू है आर्ट डायरेक्टर अश्वनी है कॉस्टयूम जीवन निषाद है फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम श्रेष्ठ स्टूडियो रायपुर में नीरज वर्मा द्वारा किया गया है फिल्म के निर्देशक राज वर्मा ने बताया कि फिल्म की कहानी पूरी तरह से पारिवारिक एवं सामाजिक है बहुत समय के पश्चात छत्तीसगढ़ की जनता को एक कॉमेडी से भरपूर सामाजिक परिवेश की फिल्म देखने को मिलेगी साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में दहेज को प्रथा के खिलाफ एक सकारात्मक संदेश भी दिया गया है फिल्म के निर्माता राज वर्मा ने बताया की फिल्म का वितरक यूएफओ सिने मीडिया के माध्यम से किया जाएगा एवं इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर एवं मार्केटिंग हेड लकी रंगशाही है जिन्होंने इस फिल्म की वितरण की भार को लिया है।
फिल्म के निर्माता निर्देशक एवं हीरो का कहना है।
इस फिल्म के रिलीज होने के पश्चात हमारे छत्तीसगढ़ के शादी विवाह में जो दहेज की मांग की जाती है उसका विरोधाभास इस फिल्म में चित्रण किया गया है इसलिए चित्रण किया गया है कि आजकल के युग में दहेज मांगना और दहेज देना एक सामाजिक अपराध माना जाता है एवं कानून अपराध भी माना जाता है इसे इस परिदृश्य में इस फिल्म का चित्रण किया गया है दूल्हा राजा में दर्शकों को 26 जनवरी से इस फिल्म का भरपूर देखने को मिलेगा एवं जनता का स्नेह मिला रहे तो आगे और फिल्म की निर्माण की जाएगी यह राज वर्मा की जुबानी थी।
काजल सोनबेर
इस फिल्म की नायिका का कहना यह है कि फिल्म दूल्हा राजा में मेरी रोल एक महत्वपूर्ण रोल है जिसके अंतर्गत वधू पक्ष से दहेज की मांग की जाती है उसका मैं इस फिल्म में विरोध किया है और छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित फिल्म में मैं अच्छी तरह से अभिनय किया है साथ ही साथ इस फिल्म में पारिवारिक सामाजिक आर्थिक एवं कॉमेडी से परिपूर्ण ही फिल्म का निर्माण किया गया है जो कि दर्शकों को काफी पसंद आएगा।
हमारे संवाददाता का कहना यह है कि जब-जब छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में छत्तीसगढ़ी भाषा का निर्माण कार्य होता है तो छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति रीति रिवाज एवं छत्तीसगढ़ की पर्यटन वीडियो का इस फिल्म में प्रतिसाद किया जाता है इस फिल्म में कॉमेडी का तड़का खूब लगाया गया है हमारे संवाददाता छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के प्रमोटर भी हैं जो कि हर फिल्म को प्रमोट करने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के द्वारा इन्हें नियुक्त की गई है।
अब देखना यह होगा कि 26 जनवरी से फिल्म दूल्हा राजा का प्रदर्शन कितना अच्छा रहता है और इसे जनता का प्यार मिलता है कि नहीं यह तो देखने के बाद ही पता चलेगा।
इस फिल्म के निर्माता ने कहा कि इस फिल्म में 7 नए गाने और निर्माण में लगे हुए हैं जिसका धीरे-धीरे से एसआरके म्यूजिक के माध्यम से यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया जाएगा।