हत्या कर उसे एक्सीडेंट की शक्ल देने वाले 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…..
भाटापारा से मो शमीम खान
मृतिका की पत्नी द्वारा दिए गए आवेदन एवं पीएम रिपोर्ट से हुआ हत्याकांड का खुलासा
आरोपियों द्वारा हाथ मुक्का, ईंट आदि से मारकर मृतक की
हत्या कर उसे एक्सीडेंट का दिया गया रूप हत्या के आरोपों से बचने के लिए आरोपियों की कोई भी रणनीति नहीं चली पुलिस के सामने
आरोपियों से एक बोलेरो वाहन एवं दो मोटरसाइकिल किया गया जप्त
संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनाक 01.01.2024 को सुचक अभेराम यादव थाना लवन ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 31.12.2023 को इसका भाई गेदराम यादव ग्राम ठाकुरदिया गया था, जो एक्सीडेन्ट होकर गिरने सेे फौत हो गया, जिस पर मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही मे लिया गया। मर्ग जांच के दौरान दिनांक 04.01.2024 को मृतक के पत्नि मनीषा यादव ने शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया कि इसके पति गेंदराम यादव को ग्राम पुटपुरा निवासी रवि रजक, राजेन्द्र रजक, रोहित रजक व कमलेश साहु के द्वारा हत्या कर, उसे एक्सीडेन्ट बताकर रिपोर्ट किये है। जिसमे घटना के गवाहो से बारीकी से पुछताछ किया गया, तो गवाहो ने बताया कि मृतक गेदराम यादव व नोहरसिह तथा हेमराज ध्रुव को ग्राम पुटपुरा निवासी रवि रजक,राजेन्द्र रजक, रोहित रजक व कमलेश साहु के द्वारा एक राय होकर जान से मारने कि नियत से हाथ मुक्का व ईट से मारपीट किया हैं। मारपीट से आयी चोट के कारण मृत्यु होना बताया है।
पीएम रिपोर्ट मे डाक्टर द्वारा सिर, बदन मे चोट लगने से मृत्यु होना लेख किये है तथा रवि रजक, राजेन्द्र रजक, रोहित रजक व कमलेश साहु द्वारा उसके मृत्यु को एक्सीडेन्ट होने का रूप देकर घर वालो को एक्सीडेन्ट होना बताकर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराना तथा मोटरसाइकिल मे आरोपी सदर द्वारा एक्सीडेन्ट का निशान बनाना व साक्ष्य छुपाना पाया गया। सम्पुर्ण मर्ग जांच पर तथा शिकायत आवेदन की जांच पर अपराध सदर का घटित करना पाये जाने सेे मर्ग जांच पश्चात अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलौदाबाजार के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कसडोल मंजूलता राठौर, सउनि श्रवण नेताम, प्रआर 158 कुलमणी , आर क्र 687 चमन मिथलेश व आर क्र 921 प्रताप बंजारे के द्वारा आरोपी कमलेश साहु को ग्राम पुटपुरा से तथा अन्य आरोपीगण (1) रवि रजक (2) राजेन्द्र रजक (3) रोहित रजक को जिला रायपुर से गिरफ्तार किया गया तथा आरोपीयो के मेमारेण्डम के आधार पर 02 मोटर सायकल व 01 नग बोलेरो को जप्त किया गया है। आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमाण्ड हेतु पेश किया गया है।
आरोपियों के नाम
- कमलेश साहु पिता मोहन साहु उम्र 45 साल निवासी ग्राम पुटपुरा थाना कसडोल
- रवि रजक पिता उमेद रजक उम्र 24 साल निवासी ग्राम पुटपुरा थाना कसडोल
- राजेन्द्र रजक पिता उमेद रजक उम्र 28 साल निवासी ग्राम पुटपुरा थाना कसडोल
- रोहित रजक पिता उमेद रजक उम्र 24 साल निवासी ग्राम पुटपुरा थाना कसडोल