आपरेशन मुस्कान अभियान के दौरान नाबालिग अपहृता को बरामद करने में मिली सफलता……
भाटापारा से मो शमीम खान
अपहृता को आरोपी के कब्जे से रायपुर से किया गया बरामद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा हेतु किया गया न्यायालय पेश।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार भाटापारा दीपक कुमार झा द्वारा नाबालिग धारा 363 के अपहृताओं तथा गुम इंसान के प्रकरणों में दस्तायाबी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अधिक से अधिक गुमशुदाओं को खोजबीन कर दस्तयाब करने निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव, एवं अनुज कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुहेला निरीक्षक अजय झा’ के नेतृत्व में थाना में पंजीबध्द लंबित 363 भा.द.वि. एवं गुम इंसानों की पतासाजी की जा रही है कि दौरान पतासाजी थाना में पंजीबध्द अपराध कमांक 46/2023 धारा 363 भा.द.वि. की नाबालिग अपहृता जिसे दिनांक 26.02.2023 को अज्ञात आरोपी द्वारा अपहरण कर ले जाने की आशंका पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर उक्त अपराध पंजीबध्द कर पता तलाश की जा रही थी नाबालिग अपहृता को आपरेशन मुस्कान अभियान के दौरान आज दिनांक 06.01.2024 को आरोपी रवि कुमार देवांगन के कब्जे से रायपुर से बरामद कर विधि अनुसार कार्यवाही कर पीड़िता को अस्थायी रूप से उनके माता पिता को संरक्षण हेतु सौंपा गया तथा मामले में धारा 366क, 376 भा.द.वि. 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी रवि कुमार देवांगन पिता धनीराम देवांगन उम्र 21 वर्ष साकिन संकरी थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग. को 06.01.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु विशेष न्यायालय पाक्सो भाटापारा रवाना किया गया है।
प्रकरण के नाबालिग अपहृता को आरोपी के कब्जे से बरामद कर प्रकरण में सफलता प्राप्त करने में थाना सुहेला से सउनि पवन कुमार सिन्हा, प्रआर 954 संजय सोनी, आरक्षक 522 सुरेश वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।