बिलासपुर

निरंतर चल रहे यातायात नियमों के प्रति जागरूक कार्यक्रम” प्रतिदिन सड़क सुरक्षा माह 2024 के अंतर्गत हो रहे विभिन्न कार्यक्रम

बिलासपुर मस्तुरी से भवानी राय

यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह 2024 जो की 15 जनवरी से प्रारंभ होकर 14 फरवरी तक मनाया जाएगा।जिसमें विभिन्न जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करना एवं जन जन तक यातायात नियमों से अवगत कराकर ,सुरक्षित यातायात का पालन करा ना है।

इसीकड़ी में दिनांक 15 जनवरी से आज 25 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ लगभग 2500 लोगों का लर्निंग डाइविंग लाइसेंस बनाया गया है एवं इसी प्रकार विभिन्न कार्यक्रम निरंतर 14 फरवरी तक जारी रहेगा, आज के कार्यक्रम के अंतर्गत भोजपुरी टोल प्लाजा के पास भारी वाहन चालकों को यातायात के नियमों से अवगत कराते हुए,नियत्रित गति में ही वाहन चलाने के बारे में बताया गया, जिसमें सड़क सुरक्षा समिति के अशोक श्रीवास्तव,अब्दुल हमीद निरीक्षक एस0अख्तर asi डी0डी सिंह, आरक्षक यासीन हुसैन, सदानंद धुरी, रोहित साहू ललित कर की सुनील राठौर रहे।

*आज के द्वितीय कार्यक्रम के अंतर्गत डी0एस0पी0 की उपस्थिति में महाराणा प्रताप चौक में स्थित मोटरसाइकिल बजाज शोरूम में उप निरीक्षक उमाशंकर पांडे एवं डीएसपी ट्रैफिक द्वारा उपस्थित जन समूह व स्टाप को यातायात।नियमों की जानकारी दी गई, इस अवसर पर यातायात के निरीक्षक उत्तम साहू,शोरूम के संचालक चंचल अग्रवाल एवं अशोक शर्मा उपास मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

यातायात सड़क सुरक्षा माह के 11 दिन के तृतीय कार्यक्रम के अंतर्गत डीसएसपी ट्रैफिक की उपस्थिति में दिव्यंग सेवा केंद्र, “सक्षम सेवा संस्थान छत्तीसगढ” के पदाधिकारी एवं स्टाफ द्वारा आरोग्य हॉस्पिटल एवं अमेरी चौक में यातायात जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को समझाइए दी गई एवं यातायात की नियमों के बारे में बताया गया, इस कार्यक्रम डी0एस0पी ट्रैफिक संजय साहू,si उमाशंकर पांडे, आर0 जावेद अली, परदीप मिश्रा,कुशल कौशिक, कुशल साहू, एव सक्षम प्रांत सचिव श्री अनूप पांडे, सक्षम जिला सचिव श्री निर्मल कुमार घोष, सक्षम महिला प्रमुख शेफाली घोष,सक्षम उपाध्यक्ष श्री विवेक दुबे,मदन मोहन गुल्ला, सह सचिव रेखा गुल्ला, अंजलि चावड़ा, अश्वनी पांडे लता गुप्ता सुमिता दास गुप्ता, आरती दांडेकर, पटनवार जी, चुन्नी मोरिया, संगीता शर्मा आरती अनंत, नम्रता शर्मा पूनम पांडे राजेश पांडे आदि और भी लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!