
Uncategorized
ग्राम पंचायत पाराघाट में 75 वा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम
बिलासपुर मस्तुरी से भवानी राय
मस्तुरी– अंतर्गत ग्राम पंचायत पाराघाट में 75 वा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में 1.शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पाराघाट 2. शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला अ.जा. मोहल्ला एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र पाराघाट में ध्वजारोहण में मुख्य रूप से प्रदीप सोनी
(सरपंच ग्राम पंचायत पाराघाट) राम सोनी (सचिव) एवं पंचगढ़ द्वारा किया गया जिसमे स्कूल शाला प्रबंधक प्रिंसिपल व टीचर्स उपस्थित रहे
जिसमे उप सरपंच कोमल साहू,प्रेमसागर मरकाम,अंकित साहू, रामनारायण साहू,प्रमोद वस्त्राकार, अल्का पाटले RHO एवं समस्त ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
Shikhar express news Youtube