छत्तीसगढ़

कन्हैया क्रिएशंस द्वारा कृत तोर मया के चिन्हा।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू

रायपूर –छत्तीसगढ़ के सिनेमाघर में बेसब्री से इंतजार है तोर मया के चिन्हा फिल्म का प्रदर्शन होने के लिए वह घड़ी अब खत्म होने वाली है बस केवल तीन दिन ही बची हुई है और इसकी उल्टी गिनती चालू हो गई है दर्शकों दिल थाम के बैठे रहिए।
छत्तीसगढ़ के गोंडवाना उदय न्यूज़ ग्रुप इंडिया द्वारा 19 दिसंबर 24 को प्रदेश के उत्तरी भाग सरगुजा जहां उभरते कलाकारों को कन्हैया फिल्म क्रिएशन ने नए उभरते चेहरों को अवसर दिया है जिससे लोगों में छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अंचल के कुछ नए कलाकारों को नए साल की 2 फरवरी को सबसे अच्छी फिल्म देखने को मिलेगी उसे फिल्म का नाम है तोर मया के चिन्हा जैसा कि हम जानते हैं कि नए साल की आगमन होते ही कन्हैया फिल्म के द्वारा एवं जानकी स्टूडियो के बैनर में एक खूबसूरत पारिवारिक एवं रोमांटिक छत्तीसगढ़ी फिल्म का रूपहले पर्दों पर आना तैयार हो गया है जैसा कि हम 2024 के छालीवुड रंग में नए चेहरे को एक शानदार लहर सिल्वर स्क्रीन पर आने को तैयार है

जिसे तैयार किया गया है कन्हैया जी ने जिसकी रचनाकार कहानी के संवाद स्वयं कन्हैया जी ने किया है एवं स्वयं निर्माता भी है स्वयं हीरो भी की भूमिका में नजर आएंगे जिसके हम कायल हैं जो अपनी प्रतिभा और करिश्मा से दर्शकों को मोहनी करने को आतुर है और ना कि स्वयं बल्कि और कलाकारों को भी स्वर्णिम अवसर देकर उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य किया है जो कि उनके बाल मनसाहत का परिचय देता है लिए एक नजर उन कलाकारों पर डालते हैं प्रकाश ।
कलाकारों में सबसे पहला नाम होता है बुद्धम श्याम जी का जिसने गोंडवाना न्यूज़ टीम के द्वारा बातचीत पर श्याम जी कहते हैं के लिए मेरे लिए यह अत्यंत सौभाग्य की बात है कि एक साधारण से व्यक्ति को जो एक समाज सेवी था जो ट्राइबल क्षेत्र में जाकर अपनी संस्कृति और सभ्यता को सजाने का कार्य करता है आज मुझे इस फिल्म में प्रमुख खलनायक का किरदार देखकर जिस तरह से साधारण कलाकार को सजाने का कार्य किया है मैं अपने फिल्म निर्देशक एवं निर्माता का जितनी भी तारीफ करूं उतना ही काम है इसके लिए मैं पुणे फिल्म के निर्माता कन्हैया जी एवं सह निर्माता कुंदन शर्मा को हृदय से धन्यवाद करता हूं मेरे पास शब्द नहीं है जिसे मैं कह सकूं।
इस फिल्म के DOP आर पी सोनी फिल्म के निर्देश है भाई एजाज सिद्दीकी जी ने समय-समय पर सरल एवं सहजता से हमारा हौसला को बढ़ाया इसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं आपका सरल हृदय और समर्पण व कला कौशल एवं पारखी नजर का मैं भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं मुझे विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों को अवश्य पसंद आएगी और इस फिल्म के दूसरे कलाकार हैं विक्रम लाल साहू जिन्होंने बहुत अच्छा अभिनय किया है और इनका लुक काफी अच्छा है और दर्शकों का ध्यान अवश्य अपनी ओर खींचेंगे तीसरे किरदार में है सूरज में हर की जो साझा करते हुए कहते हैं कि एक विलन की भूमिका में अवसर देखकर मुझे अपनी छाप छोड़ने का अवसर दिया इसके लिए मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं और वह यह भी कहते हैं कि गजराज कर के साथ शूटिंग के पल ऊर्जा से भर देते हैं फिल्म के निर्माता कन्हैया एवं सह निर्माता कुंदन शर्मा को हृदय से साधुवाद के पात्र हैं साथ ही दर्शन को गानों को अपना नेता दिया है कि यह खूबसूरत फिल्म को अवश्य देखें फिल्म की हीरोइन पायल दास जी का लुक ओं स्क्रीन पर दर्शकों का दिल जीत लगा जैसे-जैसे रिलीज की तिथि करीब आ गई है वैसे वैसे छत्तीसगढ़िया सिनेमा प्रेमी संदेश इस होनहार सितारों के किरदार को बड़े पर्दों पर जीवन तक देखने को आती रहेहम सभी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं हम कलाकार न केवल पहला कदम रख रहे हैं बल्कि इस फिल्म में अपने अटैक मेहनत और लगन व विश्वास का परिचय भी दे रहे हैं इस फिल्म में।

कन्हैया की जुबानी।

कन्हैया इस फिल्म के निर्माता एवं हीरो है लेखक भी है संवाद भी है इनका कहना यह है कि इस फिल्म को देखने के पश्चात दर्शक हमेशा देखने को इस फिल्म को पसंद करेंगे क्योंकि हर छत्तीसगढ़ी फिल्म को छत्तीसगढ़ वाशी हमेशा अच्छी तरह से देखते हैं एवं फिल्मों की बखान भी करते हैं इस तरह से मेरी इस फिल्म को अवश्य देखेंगे इस फिल्म को देखने के लिए समय बहुत ही कम है।

क्योंकि इस फिल्म को छत्तीसगढ़ के हसीन वादियों में फिल्माया गया है जिसे दर्शक गढ़ अवश्य पसंद करेंगे यह मेरी विश्वास शायरी की छत्तीसगढ़ वासियों को जनवरी में जो फिल्म देखने को मिला था उसके बाद फरवरी की 2 तारीख को इस फिल्म को थिएटर में अवश्य देखेंगे दर्शक।

पायल दास।

इस फिल्म की लीड हीरोइन पायल दास है जो कि अपनी खूबसूरती के साथ में इस फिल्म को अदाकारी से अच्छी तरह से कार्य किया है रोल में एवं रोमांटिक सीन पर आधारित है इस फिल्म को बनाया गया है एवं मधुर संगीतों से इस फिल्म को बनाया है जिसमें उनकी खूबसूरती ही झलकती है पल-पल में जो की काफी अच्छी लगती है।

अनुपमा सोनी।

इस फिल्म में आइटम गर्ल का काम की है जो की अच्छी तरह से डांस की है जो दर्शकों को काफी पसंद आएगा और इसे इस फिल्म को अवश्य बार-बार देखने के लिए सिनेमाघर की ओर जाएंगे क्योंकि छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने वाली यही हीरोइन है जो की आइटम गर्ल की काम की है खूबसूरती की अदाकारी इनमें कूट-कूट कर भरी हुई है जो दर्शकों को मोहिनी मंत्र की तरह इस फिल्म को देखने के लिए विवश कर देगी।

गुरु मोहन टोडर।

इस फिल्म की सभी गीतों को गुरु मोहन द्वारा लिखा गया है एवं प्लेबैक भी किया गया है जो की काफी अच्छी है इनका कहना यह है कि मेरी गीतों पर हमेशा दर्शक झूमने लगते हैं नाचने लगते हैं क्योंकि मेरी हर गीतों में मधुर संगीत एवं मधुर गीत होते हैं।

हमारे स्टार प्रचारक एवं संवाददाता का कहना यह है कि इस फिल्म को देखने के लिए हमेशा दर्शन बार-बार जाएंगे क्योंकि इस गीतों में आइटम गर्ल की भूमिका सबसे अच्छी है एवं पायल दास एवं कन्हैया की जोड़ी काफी अच्छी है जो की अधिक से मधुर संगीत से सजाया गया है इस फिल्म को एवं खास बात यह है कि इस फिल्म को सरगुजा की वादियो मैं इस फिल्म को बनाया गया है एवं छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रयोग किया गया है इस फिल्म में फिल्म तोर मया के चिन्हां 2 फरवरी को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघर में प्रदर्शित होगी जिसकी टॉकीज लिस्ट सहित प्रस्तुत है दर्शक हमेशा की तरह टॉकीज लिस्ट देखकर पिक्चर को देखने के लिए जाएं एवं अवश्य देखें।

वैसे देखा जाए तो जब-जब छत्तीसगढ़ी फिल्मों का छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित फिल्म बनती है और सिनेमाघर में प्रदर्शित होती है तो उसे दर्शक हमेशा देखने के लिए जाया करते हैं और फिल्मों के प्रति अपनी विचार प्रकट भी करते हैं अब देखना यह होगा कि इस फिल्म के प्रति दर्शकों का क्या रुझान रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!