
हत्या करने वाला आरोपी चंद घंटे में भाटापारा शहर पुलिस के हत्थे चढा
भाटापारा से मो.शमीम खान
बलौदाबाज़ार/भाटापारा–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारी को गंभीर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है कि हरिश कुमार यादव एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा आशीष अरोरा के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे के नेतृत्व में सउनि सुरेन्द्र सिंह द्वारा थाना भाटापारा शहर के अपराध क्र. 436/2023 धारा 302 भादवि के आरोपी चंद घंटे में पकडने में मिली सफलता।
संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नरेश जायसवाल निवासी नेहरू वार्ड भाटापारा का दिनांक 28.11.23 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27/11/2023 को इसका बड़ा भाई प्रभुलाल जायसवाल काम करके वापस शाम करीब 06.00 बजे पर आया, जिसके बाद बड़े भाई प्रभुलाल जायसवाल तथा भाभी सरस्वती जायसवाल के बीच झगडा विवाद किसी बात को लेकर होने लगा। झगडा विवाद के दौरान रात्रि करीब 11:40 बजे बड़े भाई प्रभुलाल तथा भाभी सरस्वती जायसवाल के बीच हो रहे विवाद को देखकर डर के कारण अपने परिवार सहित घर से बाहर निकल गया। थोडी देर बाद इसका बड़ा भाई प्रभुलाल जायसवाल मुझे 12/30 रात को फोन करके बताया कि तुम्हारी भाभी सरस्वती तथा मेरे बीच हाथा पाई होने लगा, जिससे मैं तुम्हारी भाभी सरस्वती का गला को दोनों हाथ से जोर से दबा दिया, जिससे वह जमीन पर गिरी पड़ी है सांस नहीं चल रहा है। तब जाकर देखा तो घर के बैठक रूम में भाभी सरस्वती चित हालत में गिरी मरी पड़ी थी।
भाभी सरस्वती जायसवाल का गला दबा कर हत्या कर दिया है, कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के प्रभुलाल जायसवाल को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो अपराध करना स्वीकार किया कि आरोपी प्रभुलाल जायसवाल पिता स्व. गोपाल जायसवाल उम्र 48 वर्ष निवासी नेहरू बार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर का कृत्य अपराध धारा 302 भादवि का पाये जाने से दिनांक 28.11.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में सउनि सुरेन्द्र सिंह प्रधान आरक्षक दिलीप टोप्पो आरक्षक महेन्द्र साहू, रवि कंवर का विशेष योगदान रहा
गिरफ्तार आरोपी- प्रभुलाल जायसवाल पिता स्व. गोपाल जायसवाल उम्र 48 वर्ष निवासी नेहरू बार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार भाटापारा