
शहर पुलिस को मिली एक और सफलता आई टी एक्ट के 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार
भाटापारा से मो.शमीम खान
भाटापारा– पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा आईटी एक्ट के आरोपी पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी गिर. करने हेतु निर्देशित किया गया था कि अति0 पुलिस अधीक्षक हरिश कुमार यादव एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा आशीष अरोरा के दिशा निर्देश एवं निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे के मार्गदर्शन में थाना भाटापारा शहर के अप.क्र. 135/23 धारा 292(2)(a),507,509 IPC 67(ए )आईटी एक्ट के आरोपी को पकडने में मिली सफलता।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया महिला ने थाना भाटापारा शहर उपस्थित आकर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 28.09.22 के दोपहर 3:45 बजे से दिनांक 07.05. 23 की रात्रि 9:40 तक लगातार अलग-अलग दिनांक को अश्लील मैसेज एवं फोटो भेज रहा है तथा पर्सनल फोटो को भी सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम पर डालकर वायरल कर रहा है तथा इंस्टाग्राम में मैसेज कर बदनाम करने की धमकी लगातार दे रहा है। की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवचना दौरान साइबर सेल बलौदाबाजार से फर्जी इंस्टाग्राम के संबंध में जानकारी लिया गया ! प्रार्थी एवं फेक इंस्टाग्राम आईडी के प्लेटफॉर्म द्वारा प्रदान *इंस्टाग्राम आईडी का लॉक आईपी में सर्विस प्रोवाइडर द्वारा मोबाइल नंबर 89829 08404 के धारक रोशन पिता उदय सिंह राजपूत निवासी रवान थाना सिटी कोतवाली* द्वारा प्रयोग करना पाया गया, जिसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो घटना कारित करना स्वीकार किया।
आरोपी रोशन पिता उदय सिंह राजपूत को आज दिनांक 26.10.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक योगिता बाली खापर्डे, निरीक्षक अमित पाटले थाना भाटापारा ग्रामीण, प्रधान आरक्षक भुखनलाल वर्मा, आरक्षक उमेश वर्मा, सीताराम ध्रुव, साइबर सेल से आरक्षक हेमंत नायक का विशेष योगदान रहा ।
आरोपी- रोशन पिता उदय सिंह राजपूत निवासी रावन थाना सिटी कोतवाली