
मीना पोर्ते का धुंआधार प्रचार प्रसार,जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 की है प्रत्याशी
बिलासपुर/ सीपत -मीना पोर्ते जनपद सदस्य क्रमांक 1 के प्रत्याशी है। मीना पोर्ते को चुनाव चिन्ह तराजू छाप मिला है। जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 के सभी गांव जुहली,करिछापर,सोंठी,पिपरानार,साजापाली,कुंदरूनार,जेवरा, नवापारा,कनई,खोंधरा,निरतु,अदराली,फूटहामुड़ा और पटेलपारा में धुंआधार प्रचार प्रसार जारी है। मीना पोर्ते के समर्थन में उमड़ा पूरा गांव। 10 ट्रैक्टर में महिला प्रचार करने निकले।
10 साल तक रहे चुके है जनपद सदस्य
मीना भागीरथी पोर्ते 10 वर्षों तक जनपद सदस्य के पद पर रह कर जनता की सेवा कर चुके है। 10 वर्षों में मीना ने क्षेत्र का पूरा विकास कार्य किया। एक बार फिर मीना अपने प्रभवित क्षेत्रो मे विकास करने के लिए चुनावी मैदान पर है। हालांकि मीना पोर्ते का जितने का चांस ज्यादा है।
वन क्षेत्र में भी चुनाव को लेकर लोगो में काफी उत्साह
अब वन क्षेत्र के लोग भी चुनाव को लेकर काफी उत्साह है। वन क्षेत्र के लोग भी जागरूक हो गए है। यहाँ की जनता जानते है कि जो विकास करते है उन्हें ही चुना जाता है। मीना का कार्य काल देख कर लोग उनका समर्थन कर रहे है।