बिलासपुर

अग्निवीर वायु भरती: पंजीकृत आवेदकों को लिखित परीक्षा के लिए निःशुल्क ऑनलाईन कोचिंग की सुविधा

बिलासपुर से भवानी राय

बिलासपुर, 14 फरवरी 2024/ वायुसेना में अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए जिले के पंजीकृत आवेदकों को जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क आनलाईन कोचिंग की सुविधा 15 फरवरी से दी जा रही है। जिला रोजगार अधिकारी ने इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 254 आवेदकों ने अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए पंजीयन कराया है वे 15 फरवरी 2024 तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मागदर्शन केन्द्र अथवा मोबाइल नम्बर 96856-47824 पर अपना नाम और मोबाइल नम्बर की जानकारी देकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। गौरतलब है कि वायुसेना में अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए ऑनलाईन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!