
श्रीमद् देवी भागवत महापुराण यज्ञ का आयोजन कोसा में आयोजित किया ।
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू।जांजगीर-चांपा //पामगढ़।श्रीमद् देवी भागवत महापुराण यज्ञ का आयोजन जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत कोसा मैं 10 फरवरी से 19 फरवरी तक कार्यक्रम चलेगा इस कार्यक्रम का आयोजन रूपम सिंह चंदेल सुषमा चंदेल के द्वारा अपने निवास में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण यज्ञ का आयोजन किया है।इस कार्यक्रम में कथा वाचक है पंडित श्री उमाशंकर चतुर्वेदी सामुद्रिक ज्योतिष विशेषज्ञ भैंस मूडी वाले के द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है जिस्म की 10 तारीख को कलश यात्रा का कार्यक्रम था 11 तारीख को सुखदेव जी का जन्म 12 फरवरी को राजा जन्मेजये की कथा का वचन 13 फरवरी को महिषासुर का कथा वाचन 14 फरवरी को सती चरित्र का वचन 15 फरवरी को गंगा देवी की उत्पत्ति का कथा वाचन 16 फरवरी को राजा हरिश्चंद्र के कथा का वाचन 17 फरवरी को तुलसी देवी चरित्र सावित्री सत्यवान कथा का वाचन 18 फरवरी को गौतम ऋषि का श्राप अन्य कथा का वाचन 19 फरवरी को हवन पूर्णिमा होती सहस्त्र धारा विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न होगा
इस कार्यक्रम के यजमान है मंगनी सिंह चंदेल मंदाकिनी सिंह चंदेल।श्रद्धालूगढ़ इसमें श्रीमद् देवी भागवत की कथा का रसा स्वादन कर रहे हैं।
हमारे संवाददाता को समाचार कवरेज के दौरान जानकारी मिली तो कवरेज करने चले गए एवं श्रीमद् देवी भागवत ज्ञान यज्ञ की कथा का पूर्ण रूप से रसास्वादन किया।हमारे संवाददाता एवं स्टार प्रचारक का कहना यह है कि इस तरह की धार्मिक आयोजन होती है तो घर पवित्र होता है साथ ही साथ पूरा ग्राम भी पवित्र हो जाता है विशेष तौर से अगर श्रीमद् देवी भागवत महापुराण के कथा का आयोजन होता है तो।वैसे तो प्राय प्राय यह देखा जाता है सुना जाता है कि श्रीमद् भागवत कथा का ही ज्यादा कार्यक्रम आयोजन होता है मगर श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन कस्तूरी मृग के समान आयोजित होता है।
इस तरह का सौभाग्य हमारे संवाददाता को मिला जिन्होंने इस कार्यक्रम की कवरेज रिपोर्ट बनाकर एक अच्छी कार्य किया।