बिल्हा

अंतर्राजयीय मवेशी तस्करों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता

बिलासपुर से भवानी राय

बिल्हा पुलिस को तेलंगाना के मवेशी तस्कर को पकड़ा
एक आईचर मिनी ट्रक वाहन सहित 13 नग मवेशी के जप्त

भटगांव से मवेशियों को तेलंगाना के बुचड़खाना ले जाने की तैयारी कर रहें तस्करो को पकड़ा

नाम आरोपी:-
1.सूरा रमेश पिता सूरा एलैया उम्र 30 साल ग्राम जे डी नगर बरडेरा कालोनी स्टेशन बसंतनगर जिला पेददापल्ली तेलंगाना
2. चिन्ता निलेश पिता चिंतानार सिंगली उम्र 30 साल साल गजवेल थाना गौरा अरम जिला सिद्धीपेट तेलंगाना
3. सी. एच. व्यंकटेश पिता वीरईया उम्र 32 साल सा. गजवेल थाना गौरा अरम जिला सिद्धीपेट तेलंगाना

4. एस. डी. अज्जू पिता छोटे मिया उम्र 29 साल साकिन राममंदिर एरिया बसंतनगर थाना बसंतनगर जिला पेददापन्नी, तेलंगाना
जप्ती –
एक आईचर वाहन क्रमांक टी एस 07 यु एन 0466 , 13 नग मवेशी, जुमला कीमती – 12,41,000 रू

बिलासपुर/बिल्हा–मामले का विवरण इस प्रकार है थाना बिल्हा क्षेत्र के भटगांव गौठान के पास एक आईचर वाहन क्रमांक T S 07 UN 4166 में मवेशियों को आरोपियों द्धारा ले जाया जा है सूचना पर बिल्हा पुलिस घटना की सूचना वरिष्ट अधिकारी मान् पुलिस अधीक्षक को देने पर उनके द्वारा वैधानिक कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा (ग्रामीण) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार पटेल के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी बिल्हा के द्वारा भटगांव गौठान के पास एक EICHER MINI ट्रक क्रमांक T S 07 UN 4166 में 13 नग मवेशियों (गाय, बछडा, बछिया) को जप्त कर उपरोक्त आरोपी गण के विरुद्ध थाना बिल्हा में अप क्रमांक 46/2024 , छ.ग.कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 एवं 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपीगण को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना बिल्हा पुलिस का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!