
जिले के अलग-अलग जगहों से 39 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं 152 पाव देशी प्लेन /अंग्रेजी शराब के साथ बिक्री करने वाले 07 आरोपियों को किया गिरफ्तार
अकलतरा से राकेश कुमार साहु
जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है*
आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर*
थाना शिवरीनारायण/पामगढ़ / मुलमुला/बम्हनीडीह / अकलतरा / बिर्रा पुलिस की कार्यवाही
जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही किया गया जिसमें थाना पामगढ़ क्षेत्र में आरोपी सुनील कुमार रविदास उम्र 46 साल निवासी बारगांव के कब्जे से 35 पाव देशी प्लेन शराब थाना बम्हनीडीह क्षेत्र में आरोपी देवचरण चन्द्रभास उम्र 48 साल निवासी कपिस्दा के कब्जे से 13 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब थाना शिवरीनारायण क्षेत्र में आरोपी मनोज कुमार केंवट निवासी धरदेई के कब्जे से 32 पाव देशी प्लेन शराब, आरोपी बहोरिक बंजारे उम्र 58 साल निवासी तनौद के कब्जे से 25 पाव देशी प्लेन शराब एवं 10 पाव अंग्रेजी शराब थाना अकलतरा क्षेत्र में आरोपी कौशल धनुवार उम्र 23 साल निवासी बड़ेअमेरी कोटमीसोनार के कब्जे से 19 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब थाना मुलमुला क्षेत्र में आरोपी लक्ष्मी कैवर्त उम्र 46 साल के कब्जे से 40 पाव देशी प्लेन शराब थाना बिर्रा क्षेत्र में आरोपी दशरथ जाटवर उम्र 37 साल निवासी तालदेवरी के कब्जे से 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जुमला शराब किमती 17,910/रू को बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अलग- अलग अपराध धारा 34 (2) भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी. तुलसिंह पट्टावी थाना प्रभारी अकलतरा, निरी. मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी बम्हनीडीह, उपनिरी. कृष्ण पाल सिंह थाना प्रभारी बिर्रा, उपनिरी. कमल बनर्जी थाना प्रभारी मुलमुला, उपनिरी. राकेश सूर्यवंशी थाना प्रभारी पामगढ़ का सराहनीय योगदान रहा