Uncategorized

मुख्यमंत्री द्वारा नियद नेल्लानार योजना की घोषणा से बस्तर के आदिवासियों में खुशी की लहर

अकलतरा से राकेश कुमार साहु

जांजगीर-चांपा मुख्यमंत्री द्वारा नियद नेल्लानार योजना की घोषणा से बस्तर के आदिवासियों में खुशी की लहर है।उनकी इस घोषणा का स्वागत करते हुए सुनीता पाटले अजा मोर्चा संघटन के प्रदेश मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही छत्तीसगढ़ की जनता के हित को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाओं की घोषणा करना शुरू कर दिया है।
भाजपा की सरकार ने इसी कड़ी में नियद नेल्लानार योजना की शुरुवात की है। यह योजना नक्सल प्रभावित बस्तर के भविष्य में आदिवासियों के लिए प्रभावी सिद्ध होगी। उन्होंने आगे बताया कि स्थानीय बोली में नियद नेल्लानार का अर्थ होता है आपका अच्छा गांव। सुनीता ने आगे बताया कि इस योजना के तहत बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के 14 नये कैपो के आसपास के पांच गांवों के परिवारों को विशेष पिछड़ी जनजाति के समान सर्वस्पर्शी विकास हेतु अधोसंरचना विकास एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सुविधाएं दी जायेगी। इस योजना के लिए विष्णु देव साय की सरकार ने 20 करोड़ की राशि बजट में स्वीकृत किया है । मैं मुख्यमंत्री की इस योजना का स्वागत करते हुए उनके प्रति अपने आदिवासी भाई बहनों की ओर से आभार व्यक्त करती हूं। उन्होंने आगे कहा कि निश्चित रूप से यह योजना आदिवासियों के लिए उनके विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी जिससे उनकी स्थित में भी सुधार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!