महासमुन्द भाजपा किसान मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न….
महासमुंद जिला आशीष गुप्ता की रिपोर्ट
भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दुबेलाल साहू ने बताया कि भाजपा कार्यालय महासमुन्द में किसान मोर्चा जिला कार्यसमिति की आवश्यक बैठक भाजपा जिलाअध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रायपुर सम्भाग प्रभारी कुलकित चंद्रा, जिला प्रभारी मोहन पटेल, सह प्रभारी नविन कालिया, प्रदेश सदस्य सतपाल छाबड़ा की गरिमामय उपस्थिति में किया गया.
सर्वप्रथम भारत माता, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के तैल चित्र में माल्याअर्पण कर पूजा अर्चना किया गया. रायपुर में 9 मार्च को आयोजित प्रदेश स्तरीय किसान कुम्भ महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए महासमुन्द जिला से दस हजार किसानों को कार्यक्रम में शामिल होने का लक्ष्य बैठक में रखा गया, जिसमें सभी भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से विशेष सहयोग करने की अपील की गई. उपस्थित अतिथियों ने अपने-अपने उद्धबोधन में केंद्र सरकार व राज्य सरकार का मोदी की गारंटी में निरन्तर काम होने को बताया एवं आगामी आम चुनाव में 400 सीटों से पार के लक्ष्य में महासमुन्द लोकसभा से पूर्ण रूप से जीत दिलाने का किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने संकल्प लिया और निरन्तर किसानों के साथ जुड़ कर कदम से कदम मिलाकर काम करने का पूर्ण भरोसा दिलाया.
किसान मोर्चा संभाग प्रभारी श्री कुलकित चंद्रा ने अपने उद्बोधन में महासमुन्द जिला किसान मोर्चा को पूरा प्रदेश भर में पहला नम्बर में काम करने वाला जिला बताया एवं किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दुबेलाल साहू सहित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निरन्तर सक्रियता से काम करने के लिए प्रशंसा कीये ।
बैठक में प्रमुख रूप से किसान मोर्चा महामंत्री भुवन साहू, कृष्ण कुमार नायक, उपाध्यक्ष मथामणि बढ़ई, उग्रसेन पटेल, हेमलाल चन्द्राकर, मंत्री दिग्विजय साहू, बंशीधर साहू, श्रीराम यादव, रोहित नायक, मण्डल अध्यक्ष प्रेशन साहू, लक्ष्मीनारायण चन्द्राकर, दाम जी साहू, नन्दलाल पटेल, मण्डल महामंत्री कीर्तन साहू, योगेश्वर कुमार चन्द्राकर, सदस्य शेरसिंग यादव, छगनलाल साहू, गजेंद्र साहू, कीर्तन साहू रैताल, भागीरति भोई, मुरलीधर पटेल इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे.