एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।…..
भाटापारा मोहम्मद शमीम खान
शिखर एक्सप्रेस न्यूज़ भाटापारा चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द्वारा संचालित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना द्वारा महासती वार्ड में महामाया कलाजथा टीम के द्वारा एचआई वी/एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एच आई वी /एड्स जागरूकता कार्यक्रम में लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा के परियोजना प्रबंधक दशोदी सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि एच आई वी वायरस के संक्रमण से होने वाली लाइलाज बिमारी ही एड्स है। यदि हम इसका उपचार नहीं करायेंगे,तो जान भी जा सकती है। एचआईवी संक्रमण के तरीकों एवं संक्रमण से सुरक्षित रहने हेतु विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। एचआईवी/एड्स के संक्रमण को रोकने तथा एड्स पीड़ित व्यक्ति के उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी दिया गया। महामाया कलाजथा टीम के लीडर सुमेर दास ने अपने उद्बोधन में कहा कि एचआई वी /एड्स की जानकारी ही उससे बचाव है। साथ ही अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करेंगे। अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा बच्चों का सिकल सेल जाँच किया गया।