भाटापारा

बलौदा बाजार भाटापारा सड़क चौड़ीकरण की घोषणा महज कागजों तक सीमित…..

भाटापारा से मो शमीम खान

*पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव पूर्व की थी घोषणा*

बलौदा बाजार भाटापारा नगर को जोड़ने वाली क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण सड़क के चौड़ीकरण का कार्य अब अधर मे लटक गया है। तात्कालिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा चुनाव के पूर्व घोषणा की गई थी।क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उक्त सड़क को फोरलेन बनाए जाने की बात कही गई थी लेकिन नेताओं की घोषणाएं कागजों तक सीमित रह गई। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी किसी अधिकारी ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण आज पर्यंत तक सड़क निर्माण के लिए कोई औपचारिक घोषणा नहीं हो पाई।

122 करोड़ की लागत से बनी थी सड़क

लगभग 8 से 10 वर्षों पूर्व एडीपी द्वारा उक्त सड़क का निर्माण कार्य किया गया था 122 करोड़ की लागत से बनी सड़क में भारी वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क बैठ सी गई थी कुछ वर्षों बाद सड़क में रिपेयरिंग कार्य भी किया गया था । पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद क्षेत्रवासियो में उम्मीद जगी थी कि शीघ्र ही सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।।

जिले के प्रथम कैबिनेट मंत्री से है उम्मीद

जिला मुख्यालय के साथ-साथ व्यापारिक एवं औद्योगिक संपर्क बनाए रखने के लिए बलौदा बाजार भाटापारा सड़क निर्माण नितांत आवश्यक है।। सड़क के चौड़ीकरण से भारी वाहनों की आवाजाही में सुविधा मिलेगी और दुर्घटना की आशंका कम होगी क्योंकि क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए राज्य सरकार द्वारा कैबिनेट मंत्री के रूप में टन्क राम वर्मा को इतिहास में पहली बार अवसर दिया गया है तो स्वाभाविक तौर पर क्षेत्र वासियों द्वारा मंत्री महोदय से अपेक्षा की जाएगी उम्मीद है पूर्ववर्ती सरकार की तरह क्षेत्र वासियों को ठगा नहीं जाएगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!