जिला बलौदाबाजार -भाटापारा पुलिस द्वारा अभिव्यक्ति महिला जागरूकता कार्यक्रम मे प्रजापिता ब्रम्हकुमारी आश्रम भाटापारा मे आयोजित किया गया…..
भाटापारा से मो शमीम खान
भाटापारा -पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में जिले में दिनांक 08.03.2024 से 11.03.2024 तक अभिव्यक्ति महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसके तहत निधि नाग नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बलौदाबाजार के निर्देशन में विभिन्न रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, स्कूल, कॉलेज, व्यावसायिक परिसर, हाट बाजार मेला आदि में महिला संबंधी विभिन्न अपराधों, मानव तस्करी, विविध अधिनियम, साइबर फ्रॉड, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना आदि के संबंध में जानकारी देकर महिलाओं छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह के तीसरे दिन आज दिनांक 10.03.2024 को निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे थाना प्रभारी भाटापारा शहर के नेतृत्व में प्रजापति ब्रह्म कुमारी आश्रम भाटापारा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को महिला एवं बाल सुरक्षा संबंधी विविध अधिनियमों, महिला अधिकार, सोशल मीडिया का सही उपयोग, साइबर फ्रॉड, बाल अपराध मानव तस्करी आदि के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रजापति ब्रह्म कुमारी आश्रम भाटापारा प्रमुख, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता सत्यनारायण ठाकुर, श्रीमती सुनीता गुप्ता नगर पालिका भाटापारा अध्यक्ष सहित 70 की संख्या में महिलाएं मौजूद रही।