Uncategorized

एसईसीएल कुसमुंडा बनाएगी गेवरा बस्ती के दो मुख्य मार्ग सम्पूर्ण मार्ग का होगा जीर्णोधार

अकलतरा से राकेश साहू

भूमिपूजन के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मनचस्त हुए क्षेत्रीय विधायक प्रेम चंद पटेल।

कोरबा/कुसमुंडा – कुसमुंडा क्षेत्र ना सिर्फ कोयला उत्पादन में अपने नाम को शीर्ष पर मेगा परियोजना के सूची में रखा है बल्कि समाज के जनकल्याणकारी कार्यों में भी अव्वल रहता है।इसी कड़ी में अपने आसपास के गांव में निवासरत लोगो को मूलभूत सुविधाओं के विस्तार में अग्रणी रहते हुए आज गेवरा बस्ती हनुमान मंदिर चौक से कंकालीन मंदिर चौक तक लगभग सवा किलोमीटर लंबी सात मीटर चौड़ाई नाली निर्माण के सात सीसी सड़क का निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।इस सड़क को बनवाने में प्रबंधन को लगभग एक करोड़ अन्नथनवे लाख रुपए खर्च करनी पड़ेगी।इसके अलावा कबीर चौक से नरईबोध तक का सड़क का जीर्णोधार करने का बीड़ा भी कुसमुंडा प्रबंधन ने लेते हुए लगभग 2.6 किलो मीटर लंबे जिसमे एक करोड़ संतावन लाख का फंड देते हुए निविदा किया था जिसके पश्चात कार्यादेश जारी कर दिया है।भूमि पूजन के मौके पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजीव सिंह ने अपने वाचन में मंचस्त मुख्य अतिथि विधायक प्रेमचंद पटेल का आभार व्यक्त करते हुए गांव के लोगो को आश्वस्त किया की भविष्य में भी एसईसीएल अपने खदान के आसपास के क्षेत्रों में हर संभव सहयोग और विकास कार्यों में अपना सहयोग प्रदान करती रहेगी।इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री पटेल ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करने पर कुसमुंडा महाप्रबंधक को कोटि कोटि धन्यवाद दिया साथ ही कहा की देश की उन्नति में जहां एक ओर हमारे ग्रामीण अपना जमीन कोयला खदानों के विस्तार में देती है तो उनका सम्पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय प्रबंधन को लेनी होगी।श्री पटेल ने मंच में ही महाप्रबंधक राजीव सिंह से आग्रह किया की गर्मी का मौसम शुरू हो रहा है और आसपास के गांव में पेयजल का संकट न आए जिसके लिए टैंकर के माध्यम से पेयजल मुहैया कराई जाय जिसपर श्री सिंह ने तत्काल जानकारी साझा करते हुए बताया की पेयजल उपलब्ध कराने की निविदा किया जा चुका है और एक सप्ताह के अंदर सुविधा प्रदान की जाएगी।इसके अलावा विधायक प्रेमचंद पटेल ने नई सड़क निर्माण के चलते धूल का गुंबर उड़ता है जिसका रोकथाम करने हेतु स्प्रिकलर चलाई जाए।इस मौके पर महाप्रबंधक(सिविल) आलोक कुमार, टीए प्रभारी विकास मल,बांकी मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत जगत,प्रदेश अनुसूचित जाति (महिला) श्रीमती सुनीता पाटले,मंडल महामंत्री मनीष मिश्रा, विकेश झा, संतोष राठौर,मुकुल कर्ष,माधो जायसवाल और भाजपा के अनेक पदाधिकारी,ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!