भाटापारा
नवपदस्थ कलेक्टर के, एल, चौहान से मुलाकात कर दी बधाई एवं मांगा समय पत्रकार सत्यनारायण पटेल…..
भाटापारा :- ग्लोबल जर्नलिस्ट एण्ड मीडिया संघ के प्रदेश महासचिव एवं क्राइम फ्री इंडिया फोर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष व पत्रकार सत्यनारायण (सत्तू ) पटेल एवं साथी पत्रकार गण शत्रुघ्न सोनवानी व शत्रुघ्न प्रसाद साहू ने बलौदा बाजार भाटापारा जिला के नवनियुक्त कलेक्टर के एल चौहान से सौजन्य मुलाकात कर शुभकामनाएं देते हुए उन्हे भाटापारा आने हेतु निवेदन किया गया जिसे कलेक्टर ने विनम्रता से स्वीकार करते हुए भाटापारा में समस्त पत्रकारों के साथ अति शीघ्र समय निकाल कर मिलने की बात कही है।
Shikhar express news Youtube