थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा धारदार तलवार लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार…..
आरोपी द्वारा माल धक्का रेक पॉइंट भाटापारा के पास आने जाने वाले लोगों को तलवार लेकर जा रहा था धमकाया
शिखर एक्सप्रेस न्यूज़ /भाटापारा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले में आपराधिक आचरण वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है, जिसके परिपालन में अति.पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में तथा योगिताबाली खापर्डे थाना प्रभारी भाटापारा शहर के नेतृत्व में माल धक्का रेक पॉइंट भाटापारा में आम लोगों को भयभीत करने के उद्देश्य से, तलवार लेकर घूमने वाले आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.03.2024 को सूचना मिला कि माल धक्का रेक पॉइंट भाटापारा के पास एक व्यक्ति द्वारा धारदार तलवार लेकर लोगों को डराया जा रहा है, कि सूचना पर थाना भाटापारा शहर से प्रधान आरक्षक भूखन लाल वर्मा के साथ पुलिस बल द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंच आरोपी द्वारिका प्रसाद उर्फ गोलू गुप्ता को तलवार के साथ पकड़ा गया। कि आरोपी के विरुद्ध थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 133/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर एवं विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपी- द्वारिका प्रसाद उर्फ गोलू गुप्ता पिता आदेश जैन उम्र 26 साल निवासी महावीर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर