Uncategorized

उर्वशी रौतेला करेंगी राजनीति में एंट्री? बोलीं- टिकट मिला है, राय दें मुझे…

“रिपोर्टर राकेश कुमार साहू:

अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए हमेशा चर्चा में रहने वालीं उर्वशी रौतेला अब राजनीति में उतरने का मन बना रही हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि उनकी बातों से जाहिर हो रहा है। उर्वशी रौतेला ने बताया है कि उन्हें टिकट मिला है, पर अभी इस पर विचार कर रही हैं। यही नहीं, उन्होंने फैंस से भी राय मांगी है कि वह राजनीति में उतरें और चुनाव लड़ें या नहीं। उर्वशी रौतेला कुछ दिन पहले ही तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने अपने बर्थडे पर 24 कैरेट गोल्ड का केक काटा था।


उर्वशी रौतेला ने ‘इंस्टेंट बॉलीवुड’ को दिए इंटरव्यू में चुनाव का टिकट मिलने की बात की। उनसे जब पूछा गया कि उन्हें पॉलिटिक्स में कितनी दिलचस्पी है, और वह इसे कितना फॉलो करती हैं, तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, ‘मुझे पहले ही टिकट मिला है। और अब मुझे फैसला लेना है कि राजनीति में जाना है या नहीं।’

    फैंस से मांगी राय- पॉलिटिक्स में आऊं या नहीं
    उर्वशी ने आगे कहा, ‘मुझे पता नहीं कि मैं राजनीति में जाऊंगी या नहीं, पर मैं फैंस से जरूर जानना चाहूंगी। वो मुझे बताएं कि मुझे पॉलिटिक्स जॉइन करनी चाहिए या नहीं। आप मुझे कमेंट सेक्शन में बताएं।’

    उर्वशी रौतेला का यह वीडियो देख फैंस ने अपनी राय देना भी शुरू कर दिया। कई लोगों ने कहा कि उर्वशी को राजनीति में जाना चाहिए। वहीं कुछ यूजर्स का कहना था कि वह जहां हैं, वहीं रहें। कई यूजर्स ने तो उर्वशी को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया और पूछा कि क्या अब उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है? एक यूजर ने लिखा, ‘पॉलिटिक्स में करियर बनेगा, जब बॉलीवुड में नहीं बना तो?’ एक यूजर ने लिखा, ‘हमें विकास चाहिए, नग्नता नहीं।’”

    जिस तरह से उर्वशी रौतेला को लोकसभा चुनाव लड़ने की अनुमति मिल चुकी है फिल्म माया नगरी से ऐसा लगता है कि माया नगरी से उर्वशी ऊब चुकी है जिस पर चलते भारतीय राजनीति में कदम रख रही हैं यह हमारे हिंदी फिल्म जगत के लिए बड़ी सौभाग्य शालीमार होगी कि भारतीय राजनीति में सबसे कम उम्र की हीरोइन राजनीति की बुलंदियों पर अपना परचम लहराएगी।

    हमारे संवाददाता राकेश कुमार साहू का कहना यह भी है कि जिस तरह से पिछले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में पद्मश्री अनुज शर्मा को विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का जो मौका मिला और वह चुनाव जीत कर विधानसभा में अपना विशेष कार्य कर रहे हैं इस तरह से हिंदी फिल्म जगत की हीरोइन उर्वशी रौतेला भारतीय राजनीति में लोकसभा चुनाव की टिकट पर अपनी सीट बरकरार रख पाती है कि नहीं इसके पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से हिंदी फिल्म जगत की प्रसिद्ध हीरोइन उर्मिला मातोंडकर को लोकसभा की टिकट दी गई थी जिसमें वह इलेक्शन फाइट नहीं कर पाई हार गई और पुनः माया नगरी में कदम रख चुकी है क्या यह साबित हो सकता है कि जिस लोकसभा सीट से उर्वशी को टिकट दिया जा रहा है जो उर्वशी ने मंशा जाहिर की है कि लोकसभा की इलेक्शन किस तरह से फाइट कर पाएंगे या तो उसे क्षेत्र के मतदाता ही बता पाएंगे अभी यह तय नहीं हुआ है कि किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे बाकी चुनाव लड़ने के लिए अपनी मंशा जाहिर कर चुकी है ऐसा माना जाता है।

    वैसे तो हिंदी फिल्म जगत की हीरो हीरोइन भी राजनीति पर कदम रख चुके हैं अब देखना यह होगा कि राजनीति इनको चुनाव लड़ने के पश्चात राजनीति अच्छी लगती है कि नहीं या माया नगरी यह तो मतदाता ही बताएंगे और वक्त ही बताएगा की किसकी कुंडली राजयोग तय कर पाती है कि नहीं चुनाव लड़ना आसान नहीं होता आजकल के दिनों में मगर आप यह देखना होगा कि उर्वशी रौतेला इलेक्शन फाइट कर पाती है कि नहीं।

    'आप की अदालत' में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, देखिए आज रात 10 बजे इंडिया टीवी पर
    IPL 2024: RCB का 16 साल बाद भी खत्म नहीं हुआ इंतजार, चेपॉक में CSK का दबदबा बरकरार
    Video: ऐसा क्या हुआ कि रोने लगे बिहार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान, सुनाई अपनी आपबीती
    नायब कैबिनेट में विभागों का हुआ बंटवारा, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी; देखें पूरी लिस्ट
    Fact Check: 'गुड मॉर्निंग' का मैसेज भेजने पर नहीं लगेगा 18% GST, व्यंग निकली खबर
    केजरीवाल की क्यों हुई गिरफ्तारी? 'आप की अदालत' में राजनाथ सिंह ने बताई ये वजह

      Leave a Reply

      Your email address will not be published. Required fields are marked *

      Back to top button
      error: Content is protected !!