बलौदा बाजार

शांति एव भाईचारे के साथ मनाई जाएगी होली त्यौहार…..

भाटापारा से मो शमीम खान

शिखर एक्सप्रेस न्यूज़ /बलौदाबाजार 22 मार्च 2024/ आगामी 25 मार्च को होली का त्यौहार नगर में शांति एवं भाईचारे के साथ मनाई जाएगी। तीन सवारी व नशे की हालत में बाईक चलाने वालों तथा शांति पर विध्न पहुंचाने वाले तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और ऐसे तत्वों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। कानून व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में कलेक्टर के. एल. चौहान के निर्देशानुसार शुक्रवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला प्रशासन व राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक संगठन के प्रतिनिधि व प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक किया गया।

बैठक में बताया गया कि बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में सार्वजनिक रूप से होलिका दहन का कार्यक्रम होता है। इसके साथ ही कालोनियों में भी होलिका दहन होता है। अपर कलेक्टर  व्ही.सी. एक्का ने होली का त्यौहार खुशी व उत्साह के साथ मानने की बात कहते हुए वर्तमान में चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने के कारण कोई भी कार्यक्रम आयोजन के पूर्व सक्षम अधिकारी से अनुमति लेने की बात कही। इसी प्रकार रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे एवं अन्य साउंड सिस्टम चलाने पर प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाये रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपेक्षा की। होली के एक दिन पूर्व एम्बुलेंस मय मेडिकल टीम की 24 घण्टे तैनाती के लिये स्वास्थ्य विभाग, पानी की पर्याप्त उपलब्धता के लिए नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। प्रशासन की ओर से अपील किया गया कि जबरदस्ती किसी को रंग न लगाया जाए। समाज प्रमुखों के द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, रामसागर तालाब के आसपास में पुलिस की निगरानी बढ़ाने तथा शहर से लगे गांव में भी पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, ऑनलाइन सट्टा, अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने कहा गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह ठाकुर ने बताया कि होली में शहर को चार जोन में बांटकर पुलिस की टीम द्वारा पेट्रोलिंग की जाएगी। इसमें भाटापारा रोड, रिसदा रोड, लवन रोड एवं करही बाजार रोड शामिल है। पेट्रोलिंग 24 मार्च से शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी शांति भंग या कानून तोडने की कोशिश करेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने यह भी बताया कि होली से पहले ही रामसागर तालाब क्षेत्र में पेट्रोलिंग की एक टीम स्थायी रूप से होली तक तैनात रहेगी।
बैठक में एसडीएम अमित गुप्ता, खिलेंद्र सेन,मनहरण लाल साहू, के. के. वर्मा,विनय गुप्ता,अक्षय तिवारी सहित विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, सामाजिक- धार्मिक संगठन एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!