Uncategorized

नवागढ़ थाना में शांति समिति का बैठक सम्पन्न हुआ…..

अकलतरा से राकेश साहू

शिखर एक्सप्रेस न्यूज़ /जांजगीर चाँम्पा : जांजगीर चाँम्पा जिला के अंतर्गत नवागढ़ थाना परिसर में शांति समिति का बैठक सम्पन्न हुआ,जिसमें जांजगीर एस डी ओपी विजय पैकरा,तहसीलदार अनुराधा प्रधान ,सत्यकला रामटेके थाना प्रभारी शामिल हुए।
जिसमें उपस्थित लोगों ने अपनी बात और होली के दो दिवसीय पर्व में उत्पन्न होने वाली समस्याओं को एस डी ओपी ,तहसीलदार ,और थाना प्रभारी के समक्ष रखा गया,जिसमें विभिन्न बातो पर चर्चा किया गया ,जैसे डरावनी मुखौटा नहीं पहनना,बिना सलेंसर का बाईक नहीं चलाना,वाहन में तीन व्यक्ति नहीं बैठना,और शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाना,शांति व्यवस्था अपने नगर एवं गांव स्तर पर कायम रखना हैं, जिससे किसी भी प्रकार का कोई नुकसान या हताहत ना हो ,वहीं इन सभी पर पुलिस प्रशासन की पौनी नजर रहेगी ,और अधिक आवाज़ में डी जे बजाते हुए पकड़े जाने पर साउंड बॉक्स, मशीन सेटअप बॉक्स जप्त कर संचालक व अन्य पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी, उस दिन पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी गस्त करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!