सड़क हादसाः तेज रफ्तार ट्रक ने ग्रामीण को कुचला, मौके पर ही मौत, आरोपी चालक गिरफ्तार
भाटापारा से मोहम्मद शमीम खान
शिखर एक्सप्रेस न्यूज़/भाटापारा- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपी ट्रक क्रमांक RJ11 GB 3101 का चालक द्वारा अपने ट्रक को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर ग्राम देवरी निवासी मृतक मुकेश चक्रधारी को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे मृतक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 150/2024 धारा 304 A भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कि प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं आशीष अरोरा एसडीओपी भाटापारा के मार्गदर्शन में, निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे के नेतृत्व में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आज दिनांक 23.03.2024 को आरोपी ट्रक क्रमांक RJ 11 GB 3101 का चालक गुरमीत सिंह को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।