महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म आखिरी फैसला में नजर आएगी खूबसूरत अदाकारा सिमरन देवांगन।…..
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू
रायपुर /बिलासपुर /जांजगीर चांपा महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म की शूटिंग इस समय जारी है फिल्म का टाइटल है आखिरी फैसला फिल्म का निर्माण हो रहा है भाई भाई फिल्म प्रोडक्शन के बैनर में बनने वाली इस फिल्म की खूबसूरत अदाकारा सिमरन देवांगन जो कि अपनी अदाकारी को फिल्मों के प्रति कुर्बान कर चुकी है महत्वपूर्ण बात तो यह है कि जाने-माने डायरेक्टर केडी देवांगन की बेटी है इतनी अच्छी अदाकारी के साथ इस फिल्म में काम किया है जो पिक्चर देखने के बाद अदाकारी को चार चांद लगाया जा सकता है क्योंकि इतनी कम उम्र में अदाकारी करने का जो जुनून सवार है वह फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
इस फिल्म में अन्य कलाकार जैसे की दीक्षा जायसवाल सोनाली सहारे रवि साहू इनकी भी अदाकारी काफी अच्छी है क्योंकि उनकी पूर्व फिल्में भी अच्छी चली और अवार्ड भी दिलाया।
सिमरन देवांगन एक खूबसूरती के साथ हर रोल को अदा करने के लिए तत्पर रहती है जिस तरह से डायलॉग जिस प्रकार से डांसिंग करने के लिए बोला जाता है उसी प्रकार से एक्टिंग में अपनी लोहा मनवा लेती है।
हमारे संवाददाता ने जब सिमरन से पूछा की अदाकारी करने का शौक आपको कब से है तो उन्होंने जवाब में कहा कि मुझे बचपन से शौक था कि मैं फिल्मों में अभिनय करूं क्योंकि मेरे पिताजी डायरेक्टर है जिनकी आशीर्वाद से मैं बड़ी प्रोजेक्ट की फिल्म आखिरी फैसला में काम करने का मौका मिला और मैं इस फिल्म में अच्छी तरह से अपनी अदाकारी कर रही हूं यह मेरे लिए बड़ी सौभाग्य की बात है।
हमारे संवाददाता का यह भी कहना सही है कि जिस तरह से कलाकारी काम करने का जुनून सवार रहता है वह आगे चलकर सफलता अवश्य देता है इस तरह से सिमरन देवांगन को अदाकारी करने का जो जमीन सवार है वह ऐसी मंजिल पर ली जाएगी जो की छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की लीड हीरोइन बनने के काबिल हो जाएगी।
हमारे संवाददाता एवं स्टार प्रचारक राकेश कुमार साहू का कहना यह है कि छत्तीसगढ़ में जो भी फिल्मों का निर्माण होता है उनमें छोटे उम्र से लेकर बड़े उम्र तक के कलाकारों को कलाकारी करने का मौका मिलता है जो आगे सुपर डुपर हिट हो जाते हैं और आगे बढ़ते रहते हैं इस तरह से फिल्म आखिरी फैसला में सिमरन की अदाकारी देखने को मिलेगी जो हमें अच्छे डायलॉग की रूपरेखा को दिखाएंगे।
क्योंकि जिनके पिताजी डायरेक्टर है तो उसकी बेटी या बेटे को भरपूर सहयोग मिलता है जो हमें आखिरी फैसले की फिल्म में देखने को मिलेगी।