![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240407-WA0257.jpg)
आरंग विधायक शामिल विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए 100 युवाओं ने किया भाजपा प्रवेश
आरंग विधायक और सतनामी समाज के गुरु खुशवंत साहब अकलतरा में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और साथ ही अकलतरा के लगभग सौ महिला और युवाओं ने भाजपा में शामिल हुए । गुरु खुशवंत साहब द्वारा विधायक आरंग लगभग 6.00 बजे अकलतरा पहुंचे । भाजपाईयों ने सबसे पहले अंबेडकर चौक में उनका स्वागत किया ।
गुरु खुशवंत साहब बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया । वहां से वे सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने लगभग सौ महिलाओं और युवाओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई । लोगों को संबोधित करते हुए खुशवंत साहब ने कहा कि भाजपा द्वारा एक साफ सुथरी छवि कि महिला को सांसद प्रत्याशी बनाया है जबकि कांग्रेस ने एक हारे और भ्रष्टाचार के आरोप से घिरे आदमी को प्रत्याशी बनाया है । उन्होंने दोनों प्रत्याशी की तुलना करते हुए कहा कि कमलेश जांगड़े दीदी की छवि जहां साफ सुथरी है वहीं शिवकुमार डहरिया है जिन्होंने सरकारी बंगले का सामान और नल की टोटिया तक नहीं छोड़ी है जो अपने विधानसभा क्षेत्र को नहीं बचा सका है वो जांजगीर लोकसभा को जीतने आया है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी शिवकुमार डहरिया ने अपने क्षेत्र में छात्र छात्राओ को भी नहीं छोड़ा है उनसे भी जाति निवास और आय आदि प्रमाणपत्र बनाने सौ से दो सौ रुपए तक नगर पालिका के माध्यम से वसुली की है ।
उन्होंने शिवकुमार डहरिया को असभ्य बताते हुए एक वाकया लोगों को बताया कि जब वे आरंग से विधायक थे तब एक बार मैं भी अपने काम से गया था उस समय एक महिला अपने बेटे को नौकरी लगवा देने की प्रार्थना लेकर आयी तब शिवकुमार डहरिया ने झल्लाकर कहा कि तुम्हारे बेटे का भी नौकरी लगाऊंगा और तुम्हारा नौकरी भी लगाऊंगा , ले आना अपने बेटे को । शिवकुमार डहरिया के बारे में बताया कि अगर वे यहां के सांसद बन जाते हैं तो यहां की एक भी सरकारी जमीन नहीं बचेगी इसलिए आप सभी कमलेश जांगड़े दीदी को वोट देकर जीतावे । गुरु खुशवंत साहब के अलावा इस कार्यक्रम को पूर्व विधायक अकलतरा चुन्नी लाल साहू , जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल, नगर पालिका अध्यक्ष शांति भारते ने भी संबोधित किया
इसके बाद गुरु खुशवंत साहब बरगाव गये और वहां के कार्यक्रम में शामिल हुए। तत्पश्चात वे बाना परसाही के मेले में शामिल हुए जहां उन्होंने बाबा गुरु घासीदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को बाबा जी द्वारा दिखायें रास्ते पर चलना चाहिए। इसके बाद उन्होंने जैतखाम में ध्वजारोहण कर तीन दिनों तक चलने वाले मेले का समापन किया । इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक अकलतरा सौरभ सिंह की अनुपस्थित रहे ।