![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240407-WA0088-762x470.jpg)
दंगल द बिरनपुर का ट्रेलर 8 अप्रैल के स्थान पर नई तारीख की घोषणा के साथ फिल्म का ट्रेलर एवं पोस्ट को लांच किया जाएगा।
राकेश कुमार साहू।
रायपुर–दंगल द वीरनपुर का ट्रेलर 8 अप्रैल को जो लांच होने वाला था तकनीकी खराबी आने के अंतर्गत फिल्म का ट्रेलर को लॉन्च नहीं किया जाएगा इसकी आधिकारिक घोषणा फिल्म के निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी ने मोबाइल के माध्यम से एवं मोबाइल यूनिट ग्रुप के माध्यम से घोषणा की है।
हेमलाल चतुर्वेदी की जुबानी।
फिल्म के निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी का कहना यह है कि तकनीकी खराबी आने के कारण दंगल द वीरनपुर फाइल्स की फिल्म की ट्रेलर को 8 अप्रैल के स्थान पर नई तारीख को के साथ फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा।
हमारे स्टार प्रचारक एवं फिल्म के प्रमोटर राकेश कुमार साहू का कहना यह है कि ईश्वर प्रसाद साहू विधायक के जीवन पर घटित घटनाओं पर आधारित जो फिल्म बनी है दंगल द वीरनपुर फाइल ईश्वर प्रसाद साहू के बेटे की हत्या कर दी गई थी एवं ईश्वर प्रसाद साहू विधायक जो आज हैं इसके पूर्व में एक रिक्शा चालक थे रिक्शा चलाते-चलाते आज विधायक की पद पर आसीन हुए हैं और हमारे फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी एवं पवन गांधी हीरोइन शालिनी विश्वकर्मा से निर्माण एवं अभिनय पर जंगल का वीरनपुर फिल्म का निर्माण हो चुका है यह फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने के पश्चात फिल्म को देखने के लिए मिलेगा छत्तीसगढ़ के सिनेमा प्रेमियों को।
हमारे संवाददाता का यह भी कहना है कि जब से छत्तीसगढ़ राज्य बना है तब से छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के नाम से एक बोर्ड बना है जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण हो रहा है।