
*एल्डरमैन के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने पहुंचे थाने, थाना प्रभारी से मिला आश्वासन*
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट
*धरमजयगढ़*:– नगर में सफाई कर्मीयों के हड़ताल से एक तरफ कुडा़ कचरा का अंबार लग रहा है तो एक तरफ सफाई कर्मचारीयों का अपने मान सम्मान दांव पर लगी हुई है।और आज सफाई कर्मचारी नगर पंचायत के सामने धरने पर से उठ कर थाने में थाना के सामने जाकर बैठ गए। और सफाई कर्मीयों द्वारा नगर के एल्डरमैन के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया गया।
बता दें ,कुछ दिन पहले नगर के एल्डरमैन महेश जेठवानी द्वारा सफाई कर्मीयों पर गाली-गलौज करने का मामला सामने आया था। जिसको लेकर सफाई कर्मीयों ने थाने में शिकायत करने पर भी मामला दर्ज नहीं करने पर नगर पंचायत के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया,जिसका आज तीसरे दिन भी जारी रहा। मामले को लेकर आज सफाई कर्मीयों ने एल्डरमैन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर थाना पहुंचे, इस दौरान थाना निरीक्षक नंदलाल पैकरा ने सभी आंदोलन करने वाले सफाई कर्मियों को एल्डरमैन के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने का आश्वासन दिया एवं आंदोलन समाप्त करने को कहा। लेकिन सफाई कर्मीयों ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया, कि हमें केवल आश्वासन दिया गया है , जिससे हम संतुष्ट नहीं हैं, आगे उन्होंने बताया कि अगर 15 दिवस के भीतर एल्डरमैन महेश जेठवानी के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो हम पुनः अनिश्चितकालीन हड़ताल अनशन पर बैठेंगे। लेकिन अब देखना यह होगा, कि आखिर एल्डरमैन के खिलाफ कार्यवाही होगा भी या नहीं ,ये तो समय ही बताएगा।