*ग्राम बकरकुदा में मिनीमाता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के द्वारा प्रदेश स्तरीय सतनाम चिंतन महासभा का योजन 14 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को*
मस्तूरी से भवानी राय की रिपोर्ट
बिलासपुर – मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम बकरकुदा में मिनीमाता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के द्वारा प्रदेश स्तरीय सतनाम चिंतन महासभा का योजन किया जा रहा है।
सतनाम चिंतन महासभा मे प्रदेश भर के सतनामी समाज के लोग मौजूद रहेंगे,इस भव्य महासभा का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगो में बाबा गुरु घासीदास के उपदेशों को पुनः संचार करना है जिससे सतनामी समाज मे पुनः संचार हो सके और मानव जाति का कल्याण हो सके सत्य के मार्ग से भटकने वालो को एक बार फिर सत्य की मार्ग में चलने के लिए प्रेरित किया जाए गा।सतनामी समाज के प्रवर्तक बाबा गुरुघासीदास जी ने कहा है कि ‘मानव मानव एक समान’ “सत्य ही मानव का आभूषण है” इसी सत्य उपदेशों पर होंगी महासभा
कुछ समय से समाज कुछ लोग अन्य धर्म की ओर जा रहे है उन्हें सत्य के मार्ग में लाने का प्रयास सभा के माध्यम से किया जाए गा
मिनीमाता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महासभा का आयोजन किया कर रहा है जो कि 14 अक्टूबर और 15 अक्टूबर आयोजीत है यह महासभा मिनीमाता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के तत्वाधान में सम्पन्न होने जा रहा है जिसमे प्रधान संरक्षक टाकेश्वर पाटले की मार्गदरन से होने जा रहा है