![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221014-WA0148-780x470.jpg)
*चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार*
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
*चोरी गए मशरूका मोटरसाइकिल को किया गया बरामद*
*तकनीकी एवं सीसीटीवी कैमरा का अध्ययन कर आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार करने में मिली सफलता*
भाटापारा:-पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा आयोजित समीक्षा मीटिंग में संपत्ति संबंधी अपराध जैसे चोरी ,लूट एवं नकबजनी के प्रकरणों में आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिया गया था जिसके पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे एवम अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण विनोद मंडावी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा, संकलित साक्ष्य एवं व्यवसायिक कुशलता के आधार पर प्रकरण का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया*
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी संतु दिवाकर पिता गंगा प्रसाद दिवाकर उम्र 34 वर्ष ग्राम चमारी थाना भाटापारा ग्रामीण नेे रिपोर्ट दर्ज कराया कि , घटना दिनांक 14.09.2022 को रात्रि में अपने मोटरसाइकिल को बाहर खड़ी कर सो गया था सुबह उठने पर पता चला कि कोई अज्ञात आरोपी इसके मोटर साइकिल क्र CG-04-DS-0460, को चोरी कर ले गया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 524/2022 धारा 380 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया! प्रकरण में माल मुलजिम पता तलाश दौरान आने जाने वाले संभावित मार्गों का सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तथा पूर्व अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगाह रखी जा रही थी , इसी दरम्यान विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि ग्राम चमारी का योगेश चेलक जो घटना दिनांक के बाद से गांव में दिखाई नहीं दे रहा है उक्त जानकारी के आधार पर संदेही का मोबाइल नंबर प्राप्त कर सीडीआर का अवलोकन किया गया सीडीआर रूट चार्ट के आधार पर आरोपी को रायपुर से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी किए मोटरसाइकिल को पेश करने पर जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया!
संपूर्ण कार्यवाही में महिला प्रधान आरक्षक मंजू साहू, आरक्षक दिनेश नेताम, राकेश कश्यप का विशेष एवं सराहनीय योगदान रहा।