छत्तीसगढ़ के जाने-माने रियल इस्टेट व्यवसायी एवं प्रसि़द्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक, अभिनेता राज साहू ने छत्तीसगढ़ पत्रकार जन कल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बने
राकेश कुमार साहू।
रायपुर 25.04.2024 । छत्तीसगढ़ के जाने-माने रियल इस्टेट व्यवसायी एवं प्रसि़द्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक, अभिनेता राज साहू ने छत्तीसगढ़ पत्रकार जन कल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं। अपनी नियुक्ति पर राज साहू ने संगठन के संस्थापक-अध्यक्ष प्रमुख एवं टीम द्वारा उन पर विश्वास जताये जाने पर आभार व्यक्त किया। राज साहू ने कहा कि संगठन ने जो मुझे पर भरोसा जताते हुए मुझे अहम जिम्मेदारी दिया है, जिसके लिए मैं संगठन एवं संगठन के समस्त पदाधिकारी-सदस्यगणों के प्रति आभारी हूं। राज ने कहा कि संगठन के दायित्व के प्रति मैं हमेशा गंभीर रहुगां तथा पूर्ण निष्ठा से पद में रहते हुए अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करते हुए संगठन को आगे बढ़ाउगां। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा साथीयों को रोजगार दिलाने और जन कल्याण के लिए पद मिला है उसे मैं अपने कार्यकाल में पूरा करूगां, छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद और आप सभी का प्यार मिलता रहा है आगे भी अपेक्षा रखता हूं।
अभिनेता राज साहू के द्वारा अभिनीत एक फिल्म है जोहार छत्तीसगढ़ जो की छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित फिल्म है देश प्रेम से संबंधित राजनीतिक फिल्म है हंसी कॉमेडी सस्पेंस से निर्मित फिल्म है राज साहू की इस फिल्म के मुख्य कलाकार राज साहू शिखा चित्तांबरी सोनाली सहारे देवेंद्र जांगड़े एवं अन्य कलाकार हैं जो कि यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुई और काफी अच्छी चली और इस फिल्म को अवार्ड भी मिला यह राज साहू की प्रसिद्ध एवं सुप्रसिद्ध फिल्म थी।
हमारे संवाददाता का कहना यह है कि राज साहू फिल्म में काम भी करते हैं और उनकी राज प्रॉपर्टी भी है भवन बिल्डिंग बनाने का काम भी करते हैं और जमीन की प्रॉपर्टी डीलर भी है।