छत्तीसगढ़

जागृति सिन्हा को छत्तीसगढ़ के जनता से मिल रहा भरपूर सपोर्ट छॉलीवुड में बनाई अपनी एक अलग पहचान-

राकेश कुमार साहू
रायपुर/छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है समय-समय पर छत्तीसगढ़ से एक से बढ़कर एक कलाकार सामने आते हैं और अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं अभी हाल ही में छॉलीवुड सिनेमा में एक नई कलाकार जागृति सिन्हा का आगमन हुआ है जागृति सिन्हा इन दिनों छत्तीसगढ़ में अपनी प्रतिभा अपनी कलाकारी अपनी अदाओं के लिए काफी चर्चाओं में चल रही है छत्तीसगढ़ की जनता जनार्दन जागृति को भारी सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं एक के बाद एक उनके सारे गाने हिट होते जा रहे हैं अभी अभी हाल ही में सुंदरानी यूट्यूब चैनल में जागृति का एक बहुत ही प्यारा गीत “मन के मनमोहनी” दर्शकों के बीच रिलीज किया गया इस गीत को छत्तीसगढ़ के दर्शकों से भारी मात्रा में भर भर के प्यार मिला है

छत्तीसगढ़ की बड़ी फिल्म मया 3 जो कि दो भाइयों की एक पारिवारिक फिल्म है जिसके दो भाग आप लोगों ने जरूर देखे होंगे मया व मया 2 अभी इसका तीसरा भाग आ रहा है मया 3 जिसमें छत्तीसगढ़ की उभरती कलाकार दर्शकों की चहेती जागृति सिन्हा को मूवी के लीड में एक शहरी की लड़की के किरदार में दिखाया जाएगा मया 3 को लेकर जब इतेश सोनी सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ ने जागृति सिन्हा से बात की तो जागृति ने बताया मया 3 एक परिवारिक फिल्म है जिसमें मेरा कैरेक्टर एक शहर की अमीर बाप की बेटी का रोल है मैं यकीन से कह सकती हूं कि मेरा किरदार देखकर आप अपने आप को हंसने से नहीं रोक पाओगे और आप सभी को मेरा किरदार बहुत पसंद आएगा। बाकी बहुत जल्द मूवी रिलीज की जाएगी आप सभी भी एक बार जरूर हमारी फिल्म देखें और बिल्कुल हमें बताएं कि आपको हमारी फिल्म कैसी लगी।

छत्तीसगढ़ के साथ अन्य राज्यों से आने लगे ऑफर

जागृति सिन्हा छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक अपनी अलग पहचान बनाई है इंडिपेंडेंटली यहां तक पहुंचना बहुत बड़ी बात होती है जागृति को जनता जनार्दन काफी पसंद कर रही है छत्तीसगढ़ से जागृति को बहुत सारे फिल्म एल्बम्स के ऑफर आ रहे हैं लेकिन इसके अलावा जागृति को छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी ऑफर आ रहे हैं जागृति बहुत जल्द छत्तीसगढ़ी सिनेमा के साथ-साथ अन्य राज्यों के फिल्मों में भी नजर आएंगे। अभी अभी हाल ही में जागृति सिन्हा ने ओड़िया एल्बम किया है जिसको ओडिशा में भारी मात्रा में प्यार मिला है उड़ीसा की जनता जनार्दन भी चाहती है कि जागृति सिन्हा ओड़िया फिल्म करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!