Uncategorized

छत्तीसगढ़ राज्य में मजदूर दिवस मनाया गया एवं छत्तीसगढ़ की पारंपरिक स्वादिष्ट भोज न बोरे बासी दिवस मनाया गया है।

राकेश कुमार साहू।

जांजगीर चांपा।छत्तीसगढ़ राज्य में बोरेवासी दिवस एवं श्रमिक दिवस मनाया गया इस दिन सभी लोगों ने बोरेवासी खाया श्रमिक दिवस के अवसर पर नेता हो या अभिनेता सभी लोगों ने श्रमदान किया और एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

सोनाली सहारे की जुबानी।

सोनाली सहारे का कहना यह है कि अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर काम करना भी जरूरी होता है कुछ ना कुछ श्रमदान होना भी चाहिए इसलिए मजदूरों के प्रति अपनी संवेदना रखनी चाहिए कवि का भार काम को खुद को करना चाहिए।

छत्तीसगढ़ राज्य की ब्यूटी क्वीन एवं फिल्म इंडस्ट्री की हीरोइन अनुकृति चौहान का कहना यह है कि फिल्मों में हम डायरेक्टर प्रोड्यूसर के इशारे पर हम काम करते हैं मगर कभी खुद करके देखो तो काम के प्रति विशेष लगाव हो जाता है और वह काम पूरा हो जाता है हम भी राजा महाराजा घर के नहीं है हम भी मजदूर के बेटे हैं संतान है हमें भी काम करना चाहिए कुछ ना कुछ काम करते रहना चाहिए काम में मन लग जाता है तो काम अवश्य पूरा हो जाता है हम भी श्रमिक परिवार के रहने वाले हैं।

कसडोल विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक सुश्री शकुंतला साहू ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक भोजन बोरेवासी का स्वाद लिया और उन्होंने यह कहा कि इससे अच्छा भजन हमें कभी कभार खाने को मिलता है मगर आज इस पारंपरिक त्योहार के अंतर्गत इसका भोजन करना काफी अच्छा स्वादिष्ट लगता है इसे किसान वर्ग मजदूर वर्ग खाकर बहुत ही आनंद लेता है एवं इससे प्रोटीन विटामिन एवं शरीर को ठंडा रखता है इस तरह की भोजन से।

हमारे संवाददाता राकेश कुमार साहू ने भी बोरे वासी का आनंद लिया इस रात को बनाया जाता है चावल पकाकर जब बच जाता है तो उसे पानी डालकर रख दी जाती है और वह सुबह होते तक वासी बन जाता है और उसका स्वाद ही काफी अच्छा रहता है जिसे खाने पर मजा आता है शरीर भी स्वस्थ रहता है एवं गर्मी के दिनों में अक्सर करके बासी खाना चाहिए जिससे शरीर ठंडा रहता है और दिन भर प्यास नहीं लगती ज्यादा इसलिए बासी खाना जरूरी है कोई राजा महाराजा घर के नहीं है सब किसान मजदूर वर्ग के ही रहने वाले व्यक्ति हैं जिन्हें बासी खाकर जीना पड़ता है।

इस तरह से हमारे संवाददाता का कहना यह है कि जिस तरह से श्रमिक दिवस मनाया गया इस तरह से बोरे बासी का दिवस भी मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!