चुनावी सीजन है तो कुछ न कुछ ऐसा जरूर वायरल होता है जिसे देखकर वोटिंग की याद आ जाती है.
राकेश कुमार साहू
जांजगीर चांपा हाल ही में एक यूनिट वेडिंग कार्ड (wedding card) वायरल हो रहा है. ये कार्ड पुणे (Pune) से वायरल हो रहा है. लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले वायरल हुआ ये वेडिंग कार्ड खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वैसे अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये कार्ड किसी शादी का न्योता है, तो आप गलत है. ये कार्ड किसी शादी का इंविटेशन नहीं है बल्कि ये कार्ड आपको वोट देने के लिए मोटिवेट करता है. इसी मकसद से कार्ड को डिजाइन किया गया है.
क्या है कार्ड में खास?
ये कार्ड मराठी में है. जिसमें कहा गया है कि हमें जो संविधान से अधिकार मिले हैं, इसी की तरफ एक कदम आगे बढ़ाते हुए और अपने देश का भविष्य बनाने के लिए और हमारी आवाज संसद तक पहुंचाने के लिए एक वोट देना जरूरी है. इस न्योते के अनुसार लोकतंत्र के महापर्व पर वोटर्स और लोकतंत्र की शादी होने वाली है. इसका वेडिंग वेन्यू जो कार्ड पर दर्ज है, वो है आपका पोलिंग स्टेशन. यानी कि वो जगह जहां आप वोट डालने जाएंगे. इसके साथ ही विनीत में लिखा है हम भारत के लोग.