![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240602-WA0187-780x470.jpg)
छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म मोर बाई हाई फाई देखे कब होगी रिलीज…….?
राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा
जांजगीर चांपा स्वर सम्राट सुनील सोनी और अनुपमा मिश्रा की मधुर आवाज से सजा गीत आगेंव रे 2 जून को सुबह 7:00 बजे क्रिएटिव विजन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा रहा है, यह गीत छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म मोर बाई हाई फाई का है। छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म मोर बाई हाई फाई के इस गीत की रचना स्वयं अभिनेता प्रकाश अवस्थी ने की है, बता दें कि इस फिल्म के निर्माता भी प्रकाश अवस्थी ही है और इस फिल्म के गीत और संगीत में भी प्रकाश अवस्थी का दखल है। फिल्म की सह निर्मात्री मधुलिका मंगरुलकर है और निर्देशक नितेश लहरी हैं। इस गीत की कोरियोग्राफी और कैमरा वर्क किया है संजू टांडी ने।
प्रकाश अवस्थी फिल्म प्रोडक्शन की प्रस्तुति छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म मोर बाई हाई फाई जुलाई महीने में रिलीज होने जा रही है। बहु प्रतीक्षित इस फिल्म के गीतों को क्रिएटिव विजन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा रहा है और यह पहला गीत होगा जो 2 जून को सुबह 7:00 बजे रिलीज किया जाएगा। गीत में अभिनेता प्रकाश अवस्थी के साथ अभिनेत्री सृष्टि देवांगन नजर आएंगी।
प्रकाश अवस्थी की जुबानी
इस फिल्म की जो पहले गाना आज रिलीज हुई है वह एक इमोशनल गाने हैं जो की अच्छे संगीत के माध्यम से पब्लिक के बीच जा रही है और इंस्टाग्राम लाइक होती जा रही है जो गाना है और अच्छे परिणाम मिलेंगे इस फिल्म को क्योंकि इस तरह की फिल्में प्राय प्राय याद कम मैं करता हूं चुनिंदा एक दो फिल्म है मैं निकलता हूं जो की अत्यंत रोचक विषय बन जाती है।
वैसे प्रकाश अवस्थी की पहली फिल्म आई थी टूरा रिक्शावाला जिसमें शिखा चितांबरी थी काफी अच्छी चली यह फिल्म थिएटर में भी चली और उनकी यह फिल्म को मेला में भी दिखाया गया उसके बाद में टुरा रिक्शावाला।
इसलिए सुपर डुपर हिट हुई में राजनीति से संबंधित फिल्म विधायक की बेटी को प्रेम जाल में फंसा कर शादी कर लेता है।
इस फिल्म को हमारे संवाददाता अक्सर थिएटर में देखने के लिए गए उन्हें काफी अच्छा लगा।
और हमारे संवाददाता प्रकाश अवस्थी के खास दोस्त भी हैं।
फिल्म की हीरोइन सृष्टि देवांगन के संबंध में विचार।
सृष्टि देवांगन काफी सारे एल्बम में काम की है और फिल्मों में भी काम की है उनकी अधिकांश फिल्में है मैं दिया तै मोर बाती और साथ ही साथ सृष्टि देवांगन हर हीरो के साथ में अच्छी जोड़ी जमती है जिसके चलते सृष्टि देवांगन कि यह फिल्म सुपर डुपर हिट होगी अच्छी अदाकारा है ।
हमारे संवाददाता का कहना क्या है कि प्रकाश अवस्थी एवं सृष्टि देवांगन की अभिनय में इस फिल्म की काफी अच्छी रिस्पांस मिलने की आवश्यकता है साथ-साथ और इस फिल्म को हम अति शीघ्र छत्तीसगढ़ के सिनेमाघर में देखेंगे मोर बाई हाई-फाई।