छत्तीसगढ़

cipl 2024 छालीवुड इंडस्ट्री प्रीमियर लीग का आज होगा समापन ,प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मंत्री ब्रिजमोहन अग्रवाल, मंत्री टंक राम वर्मा होंगे मुख्य अतिथि

रायपुर–फाइनल मैच मैक्स इलेवन और जे एस आर चेलेंज़र्स के बीच होगा आज मुक़ाबला ।
आपको बता दें कि cipl 2024 सीजन 1 का आगाज बीते 27 मई से शुरू हुवा था, जिसका समापन आज यानी 2 जून को होने जा रहा है । छालीवुड इंडस्ट्री के इतिहास में पहली आइपीएल के तर्ज़ पर ऐसा आयोजन किया गया जिसमें इंडस्ट्री के तमाम बड़े सितारों से लेकर इंडस्ट्री से जुड़े लोग एक ही मैदान में अपने क्रिकेट मैच का बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया ।cipl में कुल 6 टीमो ने हिस्सा लिया था जिसमें लगन इलेवन ,जे एस आर चैलेंजर,मैक्स इलेवन ,छत्तीसगढ़ टाइगर ,जी एस ऐन वी ,ब्लैक पैंथर हिस्सा लिया।इस मैच का आयोजन wrs कालोनी के सेकेरसा स्टेडियम् किया गया ।लागतार 7 दिनों तक इस स्टेडियम में छालिवुड़ इंडस्ट्री से जुड़े सितारों ने अपना खेल का जौहर दिखाया 6 टीमो के बीच कड़े मुक़ाबले में मैक्स इलेवन और जे एस आर चेलेंजर्स टीम फाइनल मैच में पहुँची है जिसके बीच आज शाम 6 बजे से रोमांचक मैच देखने को मिलेगा । इस मैच के समापन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मंत्री ब्रिजमोहन अग्रवाल, मंत्री टंक राम वर्मा विधायक गुरु खुशवंत सिंह साहेब, विधायक अनुज शर्मा सिरकत करेंगे ।cipl लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल cg naresh में आप सभी देख सकते है ।cipl के अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंग ,उपाध्यक्ष मन क़ुरैशी ,सचिव क्रांति दीक्षित ,सह सचिव रवि साहू ,तोरण राजपूत और कोषाध्यक्ष ललित मिश्रा है। संरक्षक राजेश अवस्थी है ,और वही इस कमेटी में मैनेजमेंट की ज़िम्मेदारी संजू तांडी ,सुनील साहू ,सूरज साहू की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!