छत्तीसगढ़
दिल थाम के बैठे रहो कल 3 तारीख को फिल्म जवानी जिंदाबाद की टीजर लॉन्च होने वाली है समय है प्रातः 7:30 को।
राकेश कुमार साहू
रायपुर–दिल थाम के बैठे रहिए कल 3 तारीख को जवानी जिंदाबाद फिल्म छत्तीसगढ़ी का टीजर लॉन्च होने वाला है इस फिल्म के निर्माता गंगासागर पांडा ने बताया कि इस फिल्म की गानों को यूट्यूब चैनल पर लॉन्च कर चुके हैं अब टीजर लॉन्च करनी है इसे एवीएम म्यूजिक वर्ल्ड में यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया किया जाएगा 3 तारीख को प्रातः 7:30 बजे।
हमारे स्टार प्रचारक एवं संवाददाता राकेश कुमार साहू का कहना यह है कि इस फिल्म की टीजर को लॉन्च करने के लिए तैयारी पूर्ण हो चुकी है जिसे यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया जाएगा।
इस फिल्म के सभी गाने यूट्यूब पर धूम मचा रही है एक गाना है टैबलेट वाला वह गाना तो इतना धूम मचा रहा है कि विवर्स सबसे ज्यादा हो रहे हैं जो कि दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।
इंतजार की घड़ियां समाप्त हो रही है आ रही है हमारी जवानी जिंदाबाद की टीजर।
Shikhar express news Youtube