छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ राज्य में धूम मचाते हुए फिल्म गुइयां की चर्चित नायिका हेमा शुक्ला के परिवार से कोई भी फिल्मी सपोर्ट नही

रायपुर ///छत्तीसगढ़ राज्य में धूम मचाते हुए फिल्म गुइयां की चर्चित नायिका हेमा शुक्ला के परिवार से कोई भी फिल्मी सपोर्ट नही है बावजूद फिल्म के प्रति जुनून और उसके काबिले तारीफ कांफीडेंस ने उस छालीवुड में स्थापित एक्ट्रेस के दर्ज में शामिल कर दिया है। छत्तीसगढ़ी फिल्म गुईयां के स्थापित निर्माता मोहित साहू ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ फिल्म गुईयां की सफलता के पीछे हेमा शुक्ला की भूमिका अहम है। साहू ने बताया कि फिल्म निर्माण से पूर्व बहुत लोगों ने फिल्म में हेमा को न लेने की सलाह दी पर मुझे हेमा पर भरोसा था और हेमा को खुद पर विश्वास, जिसके बलबूते उसने रूपहले पर्दें पर खुद को साबित करके दिखा दी। फिल्म गुईयां में अमलेश और हेमा की जोड़ी को पसंद किया जा रहा है, फिल्म के गानों पर दर्शक झूम उठते हैं। हेमा दर्शकों की चहेती एक्ट्रेस के रूप में पहचान बना चुकी है, जिसे मोहित साहू एवं प्रोडक्शन उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

हेमा शुक्ला की अभिनय फिल्म है माई के लाल रुद्रा वर्तमान में चंद्रशेखर चकोर द्वारा निर्मित फिल्म बेटा में भी नजर आएंगी हेमा शुक्ला ए सजनी फिल्म है तहि बनबे मोर दुल्हनिया जैसे फिल्मों में अपना अभिनय किया है वह काबिले तारीफ है।

जिस तरह से हिंदी फिल्म जगत की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को माना जाता है इस तरह से छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में हेमा शुक्ला को कहा जाता है हेमा मालिनी इसलिए कहा जाता है कि हिंदी फिल्म जगत और छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत में दोनों हीरोइन का नाम एक ही है जिसके चलते काफी सारी उम्मीद रहती है।

हमारे संवाददाता का कहना यह है कि हेमा शुक्ला एक सफल अदाकारा है जो की छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अपना इतिहास बनाने में लगी हुई है इंस्टाग्राम में रिल फिट करना फेसबुक में अपनी पोस्ट करना जैसे अच्छे कार्य करती है और अच्छे कार्य करने की वजह से आज छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अपना परचम लहरा रही है हेमा शुक्ला।

फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!