धारदार तलवार लहरा कर अशांति फलाने वाले 03 आरोपियो को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–चकरभाठा थाना क्षेत्र का मामला हाथ मे धारदार तलवार लेकर नयापारा चौक , चकरभाठा केंप राम मंदिर के पास, ओवरब्रीज वर्मा मोहल्ला आम जगह मे हाथ मे तलवार रखकर आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा था चकरभाठा थाना द्वारा टीम बनाकर नयापारा चौक , चकरभाठा केंप राम मंदिर के पास, ओवरब्रीज वर्मा मोहल्ला के पास पहुचकर आरोपी 1. नवीन गोस्वामी पिता छत्रपाल गोस्वामी उम्र 21 साल निवासी स्टेशन रोड चकरभाठा 2. भास्कर वर्मा पिता शिव वर्मा उम्र 28 साल निवासी नयापारा चकरभाठा 3. नाम सोमेश अढोलिया पिता मेलाराम अढोलिया उम्र 23 साल निवासी वार्ड क्रमांक 05 अचानकपुर चकरभाठा को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियो के कब्जे से एक नग धारदार तलवार बरामद कर आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्रमाकं 269/24, 270/24, 271/24 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया
बिलासपुर/उपरोक्त कार्यवाही में – , सउनि मनोज शर्मा , भुनेश साहू, प्रधान आरक्षक प्रभाकर सिंह, आतिश पारिक , मनीराम सोनवानी, भरत सोनी, आरक्षक राम कुमार बघेल, देवेन्द्र भोशले , योगेन्द्र खुटे , विनोद सूर्यवंशी, हरीश यादव , दिनेश पटेल का सराहनीय योगदान रहा