
बिलासपुर
महिला आयोग की सुनवाई 01 अगस्त को 37 उत्पीड़ित महिलाओं के मामलों की होगी सुनवाई
बिलासपुर,–राज्य महिला आयोग की सुनवाई 1 अगस्त को बिलासपुर में होगी। जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभाकक्ष में सवेरे 11 बजे से शाम 5 बजे तक सुनवाई चलेगी। महिला उत्पीड़न से संबंधित जिले की 37 प्रकरणों की सुनवाई इसमें होगी। आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक व माननीय सदस्य मामलों की सुनवाई करेंगी। आयोग ने पुलिस अधीक्षक को संबंधित आवेदक और अनावेदकों की सूची भेजकर सुनवाई में शामिल होने सूचना तामिल कराने के निर्देश दिए हैं।
Shikhar express news Youtube