मस्तुरी
पाराघाट टोल प्लाजा के पास चाकू की नोक पर ट्रकों से डीजल लूटने की घटना सामने आई है…….
मस्तूरी –थाना क्षेत्र अंतर्गत पाराघाट टोल प्लाजा के पास चाकू की नोक पर ट्रकों से डीजल लूटने की घटना संबंधी समाचार/वीडियो कुछ वेब पोर्टल एवं न्यूज़ ग्रुप में प्रकाशित हुआ था। जिसके संबंध में उक्त वीडियो/समाचार की तस्दीकी के लिए थाना प्रभारी मस्तूरी द्वारा वीडियो में दिए गए ट्रक नंबरों के वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों से फोन पर बात की गई, जिसमें उन्होंने इस प्रकार की लूट की घटना से इनकार किया है और बताया कि जब रात्रि में वे ट्रकों में सोए हुए थे , तो सुबह उठने के बाद अपने ट्रक का डीजल चेक करने पर उसमे डीजल कम मिला , उक्त संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु उन्हें थाना मस्तूरी आहूत किया गया किंतु आज दिनांक तक वे थाना उपस्थित नहीं हुए हैं। उक्त घटना के संबंध में थाना प्रभारी मस्तूरी द्वारा विधिवत जांच की जा रही है।
Shikhar express news Youtube