भाटापारा

प्रभु जगन्नाथ जी को भोग लगाकर क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने माता कर्मा प्रसादी विरतण प्रारंभ किया….

भाटापारा। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ जी के भव्य रथयात्रा के दिन नगर साहू समाज भाटापारा द्वारा रथ के पीछे माता कर्मा प्रसादी (खिचड़ी) प्रभु जगन्नाथ जी को भोग गलाने के पश्चात क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव के द्वारा प्रसादी वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया व अपने उद्बोधन में कहा “भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा हमारे समाज की एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर है। यह रथ यात्रा हमें न केवल आध्यात्मिक शांति प्रदान करती है, बल्कि हमारे सामूहिक विश्वास और एकता को भी प्रकट करती है। भगवान जगन्नाथ की कृपा से हम सभी को इस पवित्र रथ यात्रा के माध्यम से प्रेम सद्भावना और एकता का संदेश मिल सके मैं सभी श्रद्धालुओं को इस शुभ अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देता हूं।
भगवान जगन्नाथ महाप्रभू के रथयात्रा के पीछे सभी भक्तजनों को नगर साहू समाज भाटापारा के पदाधिकारियों द्वारा माता कर्मा प्रसादी (खिचड़ी) वितरित करते हुए प्रभु जगन्नाथ जी के रथयात्रा के सहभागी बनें जिसमें मुख्यरूप से नगर साहू समाज के अध्यक्ष राजेश साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनाराम साहू, श्रीमती कल्याणी साहू, सचिव मनीराम साहू, सह सचिव जीत नारायण साव, कोषाध्यक्ष तिलक साहू, सलाहकार अजय साहू (अमृतांशु), तोरण साहू, लुकु साहू, उपाध्यक्ष रामचंद साहू, नंदू साहू, भागवत साहू, साहू छात्रावास प्रभारी नभ नारायण साहू, रवि साहू, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पीतांबर साहू, निकेश साव, हरि किशन साहू, डॉ लोकचांद साव, हेमंत साहू, प्रवीण साहू, समाज सेवक पिलाराम साहू, फलेश साहू, लेवेश साहू,क्रांतिलाल साहू,सुरेश साहू, राधेश्याम साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती कमला साहू, डॉ. वीणा साहू, नीरा देवी साहू, सती साहू, प्रमिला साहू, कामना साहू, लाला साहू, तरुण साहू, उमेश साहू के साथ ही चारों परिक्षेत्र व तहसील से आए हुए प्रमुख रूप से घनाराम साहू, कमलेश साहू, सहदेव साहू, कुलेश्वर साहू, तिहारू साहू व अन्य सामाजिक पदाधिकारीगण की उपस्थिति से कार्यक्रम सफ़ल हो पाया। इसके लिए नगर अध्यक्ष राजेश साहू ने सभी स्वजातीय पदाधिकारियों व कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी प्रयासरत कार्यकर्ताओ का आभार जताया जो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर इस कार्यक्रम से जुड़ कर इसे सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!