पीड़िता को भगाकर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी पर बेलगहना पुलिस की कार्यवाही
बिलासपुर/बेलगहना–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि लड़की के परिजन चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.06.2024 के शाम 07:00 बजे से दिनांक 08.07.2024 के शाम 05:00 बजे के मध्य देवकुमार उरांव उर्फ देवा पीड़िता लड़की को शादी करूंगा बोलकर जबरदस्ती अपने घर ले जाकर घर में पत्नी की तरह रखकर जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाया है। लड़की की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये टीम गठित कर फारेन्सिक टीम न्याय दल की उपस्थिति में त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये आरोपी देवकुमार उर्फ देवा उरांव पिता लेखलाल उरांव उम्र 26 वर्ष साकिन केन्दा औराझोरी चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग. को पकड़ा गया, जिसे पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया, जिसे पुलिस ने विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी निरीक्षक हरिश टाण्डेकर, निरीक्षक लक्ष्मी चौहान, सउनि मोतीलाल सूर्यवंशी, प्रीतम राजपुत, आरक्षक ईश्वर नेताम, कौशल बिन्झवार महिला आरक्षक कोमल तिवारी एवं फारेन्सिक टीम का विशेष योगदान रहा ।