छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस हीरोइन दीक्षा जायसवाल की एक और फिल्म साल 2024 में रिलीज होने जा रही है

राकेश कुमार साहू

छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस हीरोइन दीक्षा जायसवाल की एक और फिल्म साल 2024 में रिलीज होने जा रही है फिल्म का नाम है आखिरी फैसला इस फिल्म के पहले दो और फिल्मों में काम किया है दीछा जायसवाल ने वह फिल्म है बी ए फाइनल और मोर छैया भुईया पार्ट 2 अब हम देखेंगे अच्छा जायसवाल की तीसरी फिल्म आखिरी फैसला 13 सितंबर से चौकी लगातार तीन फिल्में दे चुकी है दीक्षा जायसवाल जिस्म की दो फिल्में सुपर डुपर हिट हो गई अब तीसरी फिल्म है आखिरी फैसला वह फिल्म भी सुपर डुपर हिट होगी।

फिल्म आखिरी फैसला की शूटिंग भाई भाई फिल्म प्रोडक्शन के अंतर्गत बनी फिल्म है फिल्म के निर्माता यामिनी गणपति देवांगन एवं डी के देवांगन फिल्म के निर्देश आदीश कश्यप और इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर अमन पिक्चर्स मूवर्स प्ले डिस्ट्रीब्यूटर अलक राय फिल्म के मुख्य हीरो रवि साहू दीक्षा जायसवाल शिवानी सहारे उपासना वैष्णव सलीम अंसारी प्रदीप शर्मा एवं अन्य दिग्गज दिग्गज कलाकार फिल्म के विलेन स्वर्गीय सूरज मेहर एवं तिरंगा फिल्म के महान खलनायक प्रलय नाथ गेंडा स्वामी दीपक शिरके एवं अन्य कलाकार है।

पिक्चर जायसवाल का कहना यह है कि यह फिल्म मेरे लिए काफी अच्छी साबित होगी मेरी दो प्रमुख फिल्में तो सुपर डुपर हिट हो गई अब यह फिल्म आखिरी फैसला भी मेरी सुपर डुपर हिट साबित होगी जो कि छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमा घरों में 13 सितंबर से लगने वाली है या फिल्म आखिरी फैसला।

वैसे इस फिल्म की पूरी शूटिंग बिलासपुर जिले के छोटे कोहली बड़े कोनी बिरकोना रानी गांव एवं आसपास के क्षेत्र में पूर्ण हुई है।

दीक्षा जायसवाल एक्टिंग करने में माहिर है बचपन से नाचने गाने एवं कला के क्षेत्र में प्रवेश करने की इनकी प्रबल इच्छा थी जो की सफल हुई कम उम्र की हीरोइन है छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में दीक्षा जायसवाल काफी टैलेंटेड एवं पढ़ी लिखी है दीक्षा जायसवाल बड़ी गौरवंकी बात है कि आज फिल्म आखिरी फैसला पूरी बनकर तैयार हो गई और आज घोषणा भी कर दी गई हैं ।
दीक्षा जायसवाल बेहतरीन अदाकारा है जो कि हर रोल को अच्छी तरह से करती है और साथ ही साथ टैलेंटेड हीरोइन है।

ब्यूरो रिपोर्ट राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!