भाटापारा

रेल्वे स्टेशन परिसर के सडक मार्ग पर अव्यवस्था से आवागमन मे परेशानी….

प्रतिदिन 10 हजार से भी अधिक संख्या मे यात्रीगण करते है आवागमन

भाटापारा…रायपुर बिलासपुर का सबसे बडा रेल्वे स्टेशन भाटापारा है जो की बाम्बे हावडा रेल का मुख्य मार्ग है यहा से आधे दर्जन से भी अधिक के जिलेवासी अन्य प्रांत सफर करने को रेल मार्ग का सहारा लेते है जहाँ प्रतिदिन 10 हजार से भी अधिक की संख्या मे यात्री आवागमन करते है साथ ही जिले का मुख्य रेल मार्ग है जहाँ पर सात से अधिक बहुराष्ट्रीय कम्पनी स्थापित है व 200से अधिक दाल व पोहा मिले भी जिसके कारण यहां के रेल्वे स्टेशन मे प्रतिदिन यात्रियों का आवागमन का दबाव बना रहता है खासकर सुबह के समय मे नौकरी पेशे वर्ग के लोगों का दबाव सबसे अधिक रहता है परंतु विडम्बना

रेल्वे स्टेशन के मुख्य मार्ग मे सुबह सुबह दैहाडी मजदूरों का रैला

गौरतलब है की भाटापारा मार्डन रेल्वे स्टेशन के अंतर्गत कार्य चल रहा है जहाँ बडी बडी निर्माण सामाग्रियों की भी ढेर है जिसके कारण आवागमन हेतु सिंगल वन वे रास्ता का ही उपयोग हो पा रहा है ऐसे स्थिति सैकडों के संख्या मे दैहाडी मजदूरी के जीविकोपार्जन हेतु लगभग सुबह 8 से 10 बजे तक जमावडा भी लगाये रहते है साथ ही कई बार अप्रिय स्थिति भी निर्मित होती रहती है जिसके कारण वहां से गुजरे रहे यात्रियों को शार्मिंदगी का भी सामना करना पडता है व आटोचालक भी स्टेशन के मुख्य मार्ग पर बेतरतीब होकर गाडी खडा कर देते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!