सिरगिट्टी

अवैध शराब बेचने वाले पर सिरगिट्टी पुलिस की कार्यवाही आरोपी से अवैध देशी शराब 15.300 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया ।

बिलासपुर/सिरगिट्टी–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सिरगिट्टी पुलिस द्वारा मुखबीर लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 23.07.2024 को मुखबीर सूचना पर झोपडापारा मस्जिद के पास सिरगिट्टी में आर पी एफ एवम थाने की टीम द्वारा रेड कार्यवाही की गई जहां आरोपी के कब्जे से एक बोरी मे छिपाकर रखे देशी प्लेन मंदिरा शराब कुल-15.300 ब्लक लीटर कीमती 7650 रू. जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में सउनि गुलाबचंद पटेल आर0 1064 पवन बंजारे, 1085 मनीष सिंह, 1208 सज्जू अली एवं रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर निरीक्षक राजेश वर्मा सउनि अमरेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!